Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

शुभमन गिल के रूप में सही शख्स को भारत का कप्तान चुना- अजीत आगरकर

शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा कि ये आसान नहीं होगा। लेकिन बदलाव के इस दौर में गिल वो चेहरा हैं जो टीम को आगे ले जा सकते हैं।

बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर ने मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में शुभमन गिल को इंग्लैंड  खिलाफ उसके घर में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने जाने वाली भारतीय टीम का कप्तान घोषित करते कहा, ‘ जब आप टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनते हैं तो आप अपने उपलब्ध हर विकल्प पर चर्चा करते हैं।  हम बीते करीब एक बरस से ज्यादा से शुभमन गिल को भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में देख रहे थे।

अजीत आगरकर ने कहा कि हमने भारत के ड्रेसिंग रूम यानी टीम इंडिया के खिलाड़ियों से भी शुभमन गिल की बाबत राय जानने की कोशिश की। हमें लगता है कि शुभमन गिल के रूप में सही शख्स को भारत के कप्तान के रूप में चुना है। जहा तक भविष्य और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डल्ब्यूटीसी) साइकिल की बात है तो मैं इस बाबत बस यही कहूंगा कि आप किसी भी क्रिकेटर को एक या दो दौरों के लिए कप्तान नहीं चुनते हैं। हमने बीते दो बरस से अधिक में शुभमन गिल को परिपक्व होते देखा है। बेशक इंग्लैंड में उसके खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज बतौर कप्तान मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होगी और बहुत मुमकिन है लेकिन उसे इस दौरान बतौर कप्तान बहुत कुछ सीखना होगा। हम शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किए जाने पर उनको लेकर खासे आश्वस्त हैं।

अजीत अगरकर ने कहा कि हमने पिछले साल से ही शुभमन गिल को नेतृत्व के लिए तैयार करना शुरू किया था। हम मानते हैं कि वह इस जिम्मेदारी के लिए सबसे उपयुक्त हैं। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है, लेकिन वह शानदार खिलाड़ी हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

अजीत आगरकर ने कहा कि जहां तक जसप्रीत बुमराह की बात है तो वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं.  तो ऐसे में  उन पर दबाव डालने की बजाय हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह फिट रहें। हम उन्हें पूरी शिद्दत से गेंदबाजी करते देखना चाहेंगे, जैसा कि वह करते हैं। हमने बुमराह से बात भी की है और उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। हमारे लिए बतौर गेदबाज उनके वर्कलोड प्रबंधन और उन्हें बतौर फिट परी तरह फिट देखने की जरूरत है। जहां तक ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त करने की बात है तो वह बीते कुछ बरसों से हमारे बेहतर बल्लेबाज रहे हैं। ऋषभ अब शुभमन गिल के साथ अपना सब अनुभव साझा करेंगे।

हमारा मानना है कि इस वक्त दो लोग ही हमारी टीम को आगे ले जा सकते हैं। जहां शुभमन गिल के सामने इंग्लैंड में उसके घर में चुनौतियों की बात है तो वहां हर किसी की परख होगी, जैसी कि ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में हुई। चूंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं और हमारी भारतीय टीम बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। यह नई साइकिल है और बस अनुभव ही मदद कर सकता है। जहां तक शुभमन गिल की बल्लेबाजी की बात तो इसे लेकर कोई मसला ही नहीं है और ऋषभ पंत हमेशा से भारतीय टीम की एक मजबूत कड़ी रहे हैं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x