Trending News

 जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में लैंडस्लाइड, 5 मौतें, MP के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाढ़ में बहा बाघ, उत्तराखंड-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में आंधी के साथ बारिश का यलो अलर्ट         उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए छोड़ा पद         इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया तेज, 208 सांसदों ने किए हस्ताक्षर, लोकसभा के 145 और राज्यसभा के63 सांसदों ने किए हस्ताक्षर         कल ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के साथ होगी अहम बैठक, रक्षा क्षेत्र में समझौता संभव         मुंबई में एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय हादसा, इंजन को नुकसान, 3 टायर फटे         बांग्लादेश में ढाका स्थित माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर पर सोमवार को वायुसेना का ट्रेनर विमान F-7 BGI गिरने से स्कूली बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि 171 से ज्यादा लोग घायल हुए।         सितंबर में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे, प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में नेपाल का दौरा करेंगे         वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 2031 तक इंग्लैंड में ही खेला जाएगा, ICC ने लगाई मेजबानी पर मुहर       

शुभमन गिल के रूप में सही शख्स को भारत का कप्तान चुना- अजीत आगरकर

शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा कि ये आसान नहीं होगा। लेकिन बदलाव के इस दौर में गिल वो चेहरा हैं जो टीम को आगे ले जा सकते हैं।

बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर ने मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में शुभमन गिल को इंग्लैंड  खिलाफ उसके घर में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने जाने वाली भारतीय टीम का कप्तान घोषित करते कहा, ‘ जब आप टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनते हैं तो आप अपने उपलब्ध हर विकल्प पर चर्चा करते हैं।  हम बीते करीब एक बरस से ज्यादा से शुभमन गिल को भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में देख रहे थे।

अजीत आगरकर ने कहा कि हमने भारत के ड्रेसिंग रूम यानी टीम इंडिया के खिलाड़ियों से भी शुभमन गिल की बाबत राय जानने की कोशिश की। हमें लगता है कि शुभमन गिल के रूप में सही शख्स को भारत के कप्तान के रूप में चुना है। जहा तक भविष्य और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डल्ब्यूटीसी) साइकिल की बात है तो मैं इस बाबत बस यही कहूंगा कि आप किसी भी क्रिकेटर को एक या दो दौरों के लिए कप्तान नहीं चुनते हैं। हमने बीते दो बरस से अधिक में शुभमन गिल को परिपक्व होते देखा है। बेशक इंग्लैंड में उसके खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज बतौर कप्तान मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होगी और बहुत मुमकिन है लेकिन उसे इस दौरान बतौर कप्तान बहुत कुछ सीखना होगा। हम शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किए जाने पर उनको लेकर खासे आश्वस्त हैं।

अजीत अगरकर ने कहा कि हमने पिछले साल से ही शुभमन गिल को नेतृत्व के लिए तैयार करना शुरू किया था। हम मानते हैं कि वह इस जिम्मेदारी के लिए सबसे उपयुक्त हैं। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है, लेकिन वह शानदार खिलाड़ी हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

अजीत आगरकर ने कहा कि जहां तक जसप्रीत बुमराह की बात है तो वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं.  तो ऐसे में  उन पर दबाव डालने की बजाय हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह फिट रहें। हम उन्हें पूरी शिद्दत से गेंदबाजी करते देखना चाहेंगे, जैसा कि वह करते हैं। हमने बुमराह से बात भी की है और उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। हमारे लिए बतौर गेदबाज उनके वर्कलोड प्रबंधन और उन्हें बतौर फिट परी तरह फिट देखने की जरूरत है। जहां तक ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त करने की बात है तो वह बीते कुछ बरसों से हमारे बेहतर बल्लेबाज रहे हैं। ऋषभ अब शुभमन गिल के साथ अपना सब अनुभव साझा करेंगे।

हमारा मानना है कि इस वक्त दो लोग ही हमारी टीम को आगे ले जा सकते हैं। जहां शुभमन गिल के सामने इंग्लैंड में उसके घर में चुनौतियों की बात है तो वहां हर किसी की परख होगी, जैसी कि ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में हुई। चूंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं और हमारी भारतीय टीम बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। यह नई साइकिल है और बस अनुभव ही मदद कर सकता है। जहां तक शुभमन गिल की बल्लेबाजी की बात तो इसे लेकर कोई मसला ही नहीं है और ऋषभ पंत हमेशा से भारतीय टीम की एक मजबूत कड़ी रहे हैं।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x