कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक और रवींद्र जडेजा (89 रन,137 गेंद, एक छक्का दस चौके ) के साथ छठे विकेट की 203 तथा वाशिंगटन सुंदर (42 रन, 103 गेंद, एक छक्का, तीन चौके ) के साथ सातवें विकेट की 144 रन की भागीदारियों की बदौलत भारत ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन तेंडुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के एजबेस्टन में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को अपनी पहली पारी में चायकाल के करीब 50 मिनट बाद 587 रन का विशाल स्कोर बनाया।
भारत के कप्तान शुभमन गिल अंतत: इग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग की शॉर्ट गेंद को उड़ाने की कोशिश में 387 गेंद गेंद तीन छक्के और 30 चौक लगा स्कवॉयर लेग पर ऑली पॉप को कैच थमा 269 रन की मैराथन पारी खेल कर आठवें बल्लेबाज के रूप में 574 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में एक टेस्ट पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लबाज गए। जब शुभमन गिल आउट होकर पैवेलियन लौटे तो भारतीय ड्रेसिंग रूम और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उनका अभिवादन किया।
आकाशदीप (6 रन, 13 गेंद, एक चौका) ने ऑफ स्पिनर बशीर अहमद की गेंद को उड़ाने की कोशिश मे बेन डकेट को कैच थमा दिया और भारत ने नौवां विकेट भी 574 रन ही खो दिया। इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर बशीर अहमद ने मोहम्मद सिराज (8 रन, 23 गेंद, एक चौका) को फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने के लिए ललचा कर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच करा भारत की पहली पारी 151 ओवर में समेटी। बशीर (3/167) इंग्लैंड के सबसे कसमयब गेदबाज रहे जबकि तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स ने 81 रन देकर और जोश टंग ने 119 रन देकर दो-दो तथा कप्तान बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स और ऑफ स्पिनर जो रूट ने एक एक विकेट चटकाया।
चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 564 रन का विशाल स्कोर बनाया। चायकाल के समय भारत के कप्तान शुभमन गिल 380 गेंद खेल तीन छक्कों और 30 चौकों की मदद से 265 और आकाशदीप तीन गेंद खेल बिना कोई रन बनाए क्रीज पर डटे थे। शुभमन गिल बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 222 रन बनाने के साथ इंग्लैंड में उसके खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
इससे पहले मात्र तीन भारतीय बल्लेबाजों विनोद कांबली (224रन), विराट कोहली (235रन ) और करुण नायर(303रन) ही टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ उनसे एक टेस्ट पारी में ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। लेकिन उन्होंने ये रन भारत में बनाए थे। शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली (254) के एक पारी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में उसके खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे और पिछले 23 बरस में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शुभमन गिल ने टंग के 23 वें और पारी के 122 वें ओवर की पहली शॉर्ट गेंद को लेग साइड पर पुल कर एक रन दौड़ कर 311 गद खेल दो छक्कों और 21 चौकों की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया। शुभमन गिल अब किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज गए।
शुभमन गिल इंग्लैंड में उसके खिलाफ एक टेस्ट में पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बन गए। शुभमन गिल ने महानतम सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर के 1979 में ओवल में टेस्ट में 221 और राहुल द्रविड़ के 2002 में ओवल टेस्ट में 217 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। शुभमन गिल ने शतक पूरा करने के बाद ऑफ स्पनिर शोएब बशीर के एक ओवर में लगातार दो और कामचलाउ मध्यम तेज गेंदबाज हैरी ब्रुक के पहले ओवर में लगातार तीन चौके जड़े। गिल ने ब्रुक के पांचवें ओवर की पांचवें गेंद वर चौका जड़ कर अपने 250 रन पूरे किए।
भारत ने अपनी पहली पारी पहले दिन के पांच विकेट पर 310 रन से आगे शुरू की। कप्तान शुभमन गिल ने 114 और रवींद्र जडेजा ने 41 रन से आगे खेलना शुरू किया। रवींद्र जडेजा लंच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग की शॉर्ट गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमा बैठे और भारत ने छठा विकेट 108 वें ओवर में 414 रन पर खो दिया। भारत ने लंच से पहले जडेजा का विकेट खोकर 104 रन जोड़े।
शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने लंच के बाद सूझबूझ से बल्लेबाजी की। वाशिंगटन सुंदर ने चायकाल से पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जो रुट की कोण बना कर अंदर आने की उम्मीद की लेकिन गेंद बाहर की ओर स्पिन हो उनका विकेट उड़ा ले गई और भारत ने अपना सातवां विकेट 558 रन पर खो दिया। लंच के तुरंत बाद कप्तान शुभमन गिल भी 269 रन बनाकर आउट हो गए. इसके थोड़ी देर बाद भारत की पार्टी 587 रनों पर सिमट गई। पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 77 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं और मुश्किल में है। भारत के लिए आकाशदीप ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है। भारत की कोशिश तीसरे दिन इंग्लैंड को जल्दी आउट कर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने की होगी।