Trending News

 काशी में PM मोदी का भव्य रोड शो, मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम का किया स्वागत, 12 सितंबर को अयोध्‍या जाएंगे पीएम रामगुलाम         देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, 3 राज्यों से गिरफ्तार किए 5 आतंकी, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाला सामान बरामद         देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में चुनाव के कारण पहले हुआ SIR, अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी         नेपाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम सरकार की मुखिया, सेना प्रमुख ने की मुलाक़ात, बालेन शाह ने दिया समर्थन, सुशीला कार्की बोलीं- भारत और नेपाल के लोगों के बीच सरकारों से बढ़कर हैं संबंध, PM मोदी से प्रभावित हूं         CP राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, CPR को 452 जबकि सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट         भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं PM मोदी, उनसे बात करने का इंतजार, PM मोदी ने दिया जवाब- अच्छे दोस्त हैं भारत और अमेरिका       

अंतरिक्ष की ऊंचाइयों से वापसी: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन बिताने के बाद शुभांशु और उनके तीन साथियों ने आज दोपहर 3:01 बजे (भारतीय समयानुसार) प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट पर सुरक्षित लैंडिंग की

Published: 17:06pm, 15 Jul 2025

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर देश के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ दी है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन बिताने के बाद शुभांशु और उनके तीन साथियों ने आज दोपहर 3:01 बजे (भारतीय समयानुसार) प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट के पास सुरक्षित लैंडिंग की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर X (पूर्व ट्विटर) पर बधाई दी। उन्होंने लिखा: मैं देश के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटे हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से एक अरब सपनों को प्रेरणा दी है। यह हमारे मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है।

22.5 घंटे में धरती पर सफल वापसी

शुक्ला और उनकी टीम को आईएसएस से धरती पर लौटने में लगभग 22 घंटे 30 मिनट का समय लगा। स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान सोमवार को आईएसएस से अलग हुआ था। अनडॉकिंग की प्रक्रिया भारतीय समय के अनुसार शाम 4:45 बजे पूरी हुई थी।

26 जून को पहुंचे थे अंतरिक्ष स्टेशन

एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) के तहत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री – अमेरिका की पेगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, और हंगरी के टिबोर कापू – 26 जून को आईएसएस पहुंचे थे।

288 बार पृथ्वी की परिक्रमा, 76 लाख मील की यात्रा

इस 18 दिवसीय मिशन के दौरान चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने आईएसएस पर रहते हुए 288 बार पृथ्वी की परिक्रमा की और कुल मिलाकर लगभग 76 लाख मील (12.2 मिलियन किलोमीटर) की दूरी तय की। अंतरिक्ष में बिताया गया यह समय भारत के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि बन गया है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x