Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

बंगाल टाइगर्स सडनडेथ में पाइपर्स को हरा कर महिला HIL के फाइनल में

निर्धारित समय में गोलरहित ड्रॉ के बाद श्राची बंगाल टाइगर्स ने एसजी पाइपर्स को सडन डेथ शूटआउट में 7-6 से हराकर बोनस अंक के साथ महिला एचआईएल 2025-26 के फाइनल में जगह बना ली।

Published: 17:36pm, 07 Jan 2026

श्राची बंगाल टाइगर्स ने एसजी पाइपर्स को महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 के मैच में रांची में मंगलवार रात निर्धारित समय में गोलरहित बराबरी के बाद सडन डेथ शूटआउट में 7-6 से हराकर बोनस अंक के साथ फाइनल में स्थान बना लिया।

दरअसल मंगलवार का यह मैच एसजी पाइपर्स की महिला टीम के लिए महज औपचारिकता था क्योंकि वह इस मैच से पहले ही अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर फाइनल में स्थान बना चुकी थी।

शूटआउट में बंगाल टाइगर्स के लिए पूर्णिमा यादव और नूर डी बाट ने गोल किए, जबकि एसजी पाइपर्स के लिए युआना कैस्टेलारो व कैटलिन नॉब्स ने गोल किए।

सडन डेथ में बंगाल टाइगर्स के लिए डी बाट, पूर्णिमा यादव, ललरेमसियामी, मैनुएला और सुखबीर — पांचों खिलाड़ियों ने गोल किए। एसजी पाइपर्स के लिए सडन डेथ में नवनीत कौर, नॉब्स, कैस्टेलारो व वियाना ने गोल किए, जबकि इशिका गोल करने से चूक गई।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x