श्राची बंगाल टाइगर्स ने एसजी पाइपर्स को महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 के मैच में रांची में मंगलवार रात निर्धारित समय में गोलरहित बराबरी के बाद सडन डेथ शूटआउट में 7-6 से हराकर बोनस अंक के साथ फाइनल में स्थान बना लिया।
दरअसल मंगलवार का यह मैच एसजी पाइपर्स की महिला टीम के लिए महज औपचारिकता था क्योंकि वह इस मैच से पहले ही अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर फाइनल में स्थान बना चुकी थी।
शूटआउट में बंगाल टाइगर्स के लिए पूर्णिमा यादव और नूर डी बाट ने गोल किए, जबकि एसजी पाइपर्स के लिए युआना कैस्टेलारो व कैटलिन नॉब्स ने गोल किए।
सडन डेथ में बंगाल टाइगर्स के लिए डी बाट, पूर्णिमा यादव, ललरेमसियामी, मैनुएला और सुखबीर — पांचों खिलाड़ियों ने गोल किए। एसजी पाइपर्स के लिए सडन डेथ में नवनीत कौर, नॉब्स, कैस्टेलारो व वियाना ने गोल किए, जबकि इशिका गोल करने से चूक गई।


