महाराष्ट्र (Maharashtra) के अग्रणी शहरी सहकारी बैंक TJSB सहकारी बैंक (TJSB Bank) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में शरद गंगल (Sharad Gangal) और वैभव सिंघवी (Vaibhav Singavi) को पुनः चुन लिया गया है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद शरद गंगल (Sharad Gangal TJSB Bank ) ने बोर्ड के सदस्यों का आभार जताया और कहा कि मैं बैंक (TJSB Sahakari Bank) को नई ऊंचाइयों पर ले जाकर उनकी और साथ ही हमारे शेयरधारकों और हितधारकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
गंगल ने कहा कि हमारा प्राथमिक ध्यान बैंक की प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और ग्राहक संतुष्टि में सुधार करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने पर रहेगा. साथ ही, हमारा लक्ष्य लाभप्रदता बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि हम सावंतवाड़ी शहरी सहकारी बैंक और नागरिक सहकारी बैंक, गोवा के टीजेएसबी सहकारी बैंक के साथ विलय के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं. साथ ही हमारा लक्ष्य अन्य संघर्षरत सहकारी बैंकों को अपने छत्र के नीचे लाना है, ताकि उनका पुनरुद्धार और दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित हो सके.
शरद गंगल ने 1984 में एशियन पेंट्स के साथ अपनी पेशेवर यात्रा शुरू करते हुए कर्मचारी प्रबंधन में अपनी विशेषज्ञता का परिचय दिया. एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस में जनरल मैनेजर एचआर के रूप में गंगल ने एचआर प्रक्रियाओं और कर्मचारी जुड़ाव को बढ़ाया। थर्मैक्स इंडिया लिमिटेड में ईवीपी-एचआर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने व्यावसायिक लक्ष्यों के साथ प्रतिभा रणनीतियों को जोड़ा और कर्मचारी संबंधों को बढ़ावा दिया
वहीं 25 वर्षों से अधिक अनुभव वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट वैभव सिंघवी जोशी-बेडेकर कॉलेज में 15 वर्षों तक संकाय सदस्य रहे, उन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 20 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं. 2019 से निदेशक के रूप में कार्यरत, सिंघवी सामाजिक संगठनों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं और 2022 से उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं.
TJSB सहकारी बैंक ने 2023-24 वित्तीय वर्ष में 23,000 करोड़ रुपये का प्रभावशाली कारोबार और 216 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. गंगल और सिंगावी के नेतृत्व में बैंक ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है और उनका फिर से चुना जाना इसके प्रगतिशील और अभिनव दृष्टिकोण की निरंतरता का संकेत देता है.