Trending News

 आज से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र, इस बार होंगी कुल 21 बैठकें, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव, विपक्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' और ट्रंप के दावे पर सरकार से जवाब मांगेगा, 21 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र         23 जुलाई से ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के साथ होगी अहम बैठक, रक्षा क्षेत्र में समझौता संभव         इंडोनेशिया में जहाज में आग लगने से पांच लोगों की मौत, 284 बचाए गए         एथलीट मुरली श्रीशंकर ने विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के कांस्य स्तर के टूनामेंट में लंबी कूद का खिताब जीता, 7.75 मीटर की लगाई कूद         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश का अनुमान         सितंबर में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे, प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में नेपाल का दौरा करेंगे         वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 2031 तक इंग्लैंड में ही खेला जाएगा, ICC ने लगाई मेजबानी पर मुहर       

शरद गंगल और वैभव सिंघवी फिर से चुने गए TJSB सहकारी बैंक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

TJSB सहकारी बैंक ने 2023-24 वित्तीय वर्ष में 23,000 करोड़ रुपये का प्रभावशाली कारोबार और 216 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. गंगल और सिंगावी के नेतृत्व में बैंक ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है

Published: 17:18pm, 20 Jan 2025

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अग्रणी शहरी सहकारी बैंक TJSB सहकारी बैंक (TJSB Bank) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में शरद गंगल (Sharad Gangal) और वैभव सिंघवी (Vaibhav Singavi) को पुनः चुन लिया गया है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद शरद गंगल (Sharad Gangal TJSB Bank ) ने बोर्ड के सदस्यों का आभार जताया और कहा कि मैं बैंक (TJSB Sahakari Bank) को नई ऊंचाइयों पर ले जाकर उनकी और साथ ही हमारे शेयरधारकों और हितधारकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.

गंगल ने कहा कि हमारा प्राथमिक ध्यान बैंक की प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और ग्राहक संतुष्टि में सुधार करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने पर रहेगा. साथ ही, हमारा लक्ष्य लाभप्रदता बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि हम सावंतवाड़ी शहरी सहकारी बैंक और नागरिक सहकारी बैंक, गोवा के टीजेएसबी सहकारी बैंक के साथ विलय के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं. साथ ही हमारा लक्ष्य अन्य संघर्षरत सहकारी बैंकों को अपने छत्र के नीचे लाना है, ताकि उनका पुनरुद्धार और दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित हो सके.

शरद गंगल ने 1984 में एशियन पेंट्स के साथ अपनी पेशेवर यात्रा शुरू करते हुए कर्मचारी प्रबंधन में अपनी विशेषज्ञता का परिचय दिया. एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस में जनरल मैनेजर एचआर के रूप में गंगल ने एचआर प्रक्रियाओं और कर्मचारी जुड़ाव को बढ़ाया। थर्मैक्स इंडिया लिमिटेड में ईवीपी-एचआर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने व्यावसायिक लक्ष्यों के साथ प्रतिभा रणनीतियों को जोड़ा और कर्मचारी संबंधों को बढ़ावा दिया

वहीं 25 वर्षों से अधिक अनुभव वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट वैभव सिंघवी जोशी-बेडेकर कॉलेज में 15 वर्षों तक संकाय सदस्य रहे, उन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 20 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं. 2019 से निदेशक के रूप में कार्यरत, सिंघवी सामाजिक संगठनों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं और 2022 से उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं.

TJSB सहकारी बैंक ने 2023-24 वित्तीय वर्ष में 23,000 करोड़ रुपये का प्रभावशाली कारोबार और 216 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. गंगल और सिंगावी के नेतृत्व में बैंक ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है और उनका फिर से चुना जाना इसके प्रगतिशील और अभिनव दृष्टिकोण की निरंतरता का संकेत देता है.

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x