Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

शैफाली वर्मा ICC टी-20 महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर, स्मृति तीसरे पर बरकरार

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की शैफाली वर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर की आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। शैफाली छठे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि रेणुका गेंदबाजी में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गई हैं। दीप्ति शर्मा गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं।

Published: 16:50pm, 30 Dec 2025

भारत की ओपनर शैफाली वर्मा ने बल्ले से और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने गेंद से श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर आईसीसी महिला टी-20 खिलाड़ियों की अपनी रैंकिंग बेहतर की।

पहले दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज रह चुकी शैफाली वर्मा श्रीलंका के खिलाफ बीते हफ्ते टी-20 क्रिकेट सीरीज में तीन अर्द्धशतक जड़कर चार पायदान ऊपर चढ़कर आईसीसी टी-20 महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना तीसरे स्थान और कप्तान हरमनप्रीत कौर 15वें स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज एक स्थान खिसकने के बावजूद दसवें स्थान पर हैं।

भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर आईसीसी महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 21 रन देकर चार विकेट चटकाकर आठ पायदान ऊपर चढ़कर दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको मलाबा के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गईं। वहीं भारत की ऑफ-स्पिनर दीप्ति शर्मा नंबर एक पर बनी हुई हैं। भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी 17 पायदान ऊपर चलकर आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में 52वें और वैष्णवी शर्मा 124वें स्थान पर पहुंच गईं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x