भारत की ओपनर शैफाली वर्मा ने बल्ले से और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने गेंद से श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर आईसीसी महिला टी-20 खिलाड़ियों की अपनी रैंकिंग बेहतर की।
पहले दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज रह चुकी शैफाली वर्मा श्रीलंका के खिलाफ बीते हफ्ते टी-20 क्रिकेट सीरीज में तीन अर्द्धशतक जड़कर चार पायदान ऊपर चढ़कर आईसीसी टी-20 महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना तीसरे स्थान और कप्तान हरमनप्रीत कौर 15वें स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज एक स्थान खिसकने के बावजूद दसवें स्थान पर हैं।
भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर आईसीसी महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 21 रन देकर चार विकेट चटकाकर आठ पायदान ऊपर चढ़कर दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको मलाबा के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गईं। वहीं भारत की ऑफ-स्पिनर दीप्ति शर्मा नंबर एक पर बनी हुई हैं। भारत की बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी 17 पायदान ऊपर चलकर आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में 52वें और वैष्णवी शर्मा 124वें स्थान पर पहुंच गईं।


