Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

सहकार सारथी: ग्रामीण सहकारी बैंकिंग को नई डिजिटल मजबूती

AePS, UPI और अन्य डिजिटल माध्यमों ने रोजमर्रा के लेन-देन को सहज बना दिया है

Published: 14:58pm, 21 Jan 2026

ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले सहकारी बैंक आज तेजी से आधुनिकता की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। इस बदलाव के केंद्र में है “सहकार साथी”—एक ऐसी पहल, जो ग्रामीण सहकारी बैंकों को तकनीक, पारदर्शिता और भरोसे के साथ सशक्त बना रही है।

कभी लंबी कतारें, सीमित समय और कागजी कामकाज के लिए पहचाने जाने वाले ग्रामीण सहकारी बैंक अब आधुनिक कोर बैंकिंग सिस्टम (CBS) के जरिए नई पहचान बना रहे हैं। एक ही आधुनिक प्लेटफॉर्म से बैंकिंग सेवाएँ तेज, आसान और सुरक्षित हुई हैं। खाताधारकों को अब डिजिटल भुगतान की सुविधा मिल रही है, जिससे गाँवों में भी कैशलेस लेन-देन का भरोसा बढ़ा है।

AePS, UPI और अन्य डिजिटल माध्यमों ने रोजमर्रा के लेन-देन को सहज बना दिया है। किसान, मज़दूर, महिलाएँ और बुजुर्ग सब अब अपने गाँव के सहकारी बैंक से ही पैसे जमा करने, निकालने और भुगतान करने में सक्षम हैं। यह बदलाव केवल सुविधा तक सीमित नहीं, बल्कि आर्थिक समावेशन की दिशा में एक ठोस कदम है।

साइबर सुरक्षा और आईटी समर्थन पर विशेष जोर देते हुए सहकार साथी ने डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित, व्यवस्थित और भरोसेमंद बनाया है। इससे न सिर्फ ग्राहकों का विश्वास बढ़ा है, बल्कि बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

गाँव के चौक पर खड़े सहकारी बैंक की इमारत के बाहर खड़े लोग आज पासबुक, मोबाइल और पहचान पत्र के साथ आत्मविश्वास से भरे दिखाई देते हैं। महिलाएँ स्वयं लेन-देन कर रही हैं, किसान समय पर भुगतान पा रहे हैं और युवा डिजिटल सेवाओं से जुड़कर आगे बढ़ रहे हैं।

यह कहानी सिर्फ तकनीक की नहीं, बल्कि सहकारिता की सोच की है। जहाँ सामूहिक प्रयास से व्यवस्था मजबूत होती है और लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचता है। सहकार साथी के माध्यम से ग्रामीण सहकारी बैंक आज विकास के नए अध्याय लिख रहे हैं।

यही है सहकार से समृद्धि का रास्ता- जहाँ तकनीक, भरोसा और सहभागिता मिलकर ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x