Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

कुपोषण के खिलाफ UP सरकार का अभियान, टेक होम राशन वितरण में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लागू

उत्तर प्रदेश सरकार ने टेक होम राशन योजना में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) और ओटीपी आधारित वितरण प्रणाली लागू की है। 1 जुलाई 2025 से 1.18 करोड़ लाभार्थियों को राशन उन्हीं को मिलेगा जिनकी पहचान ई-केवाईसी और मोबाइल ओटीपी के जरिए सत्यापित होगी। इस व्यवस्था से फर्जीवाड़ा रुकेगा और पोषण जरूरतमंदों तक पहुंचेगा।

Published: 12:30pm, 23 Jun 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुपोषण के खिलाफ अपने अभियान को और सशक्त करने के लिए टेक होम राशन (THR) वितरण प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लागू किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 1 जुलाई 2025 से प्रदेश के सभी 1.18 करोड़ लाभार्थियों को राशन प्राप्त करने के लिए फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) के माध्यम से चेहरा सत्यापन और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी का मिलान अनिवार्य होगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे और फर्जीवाड़े की कोई गुंजाइश न रहे।

FRS प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। पहले चरण में, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता टैबलेट के माध्यम से लाभार्थी की लाइव तस्वीर लेती हैं, जिसका मिलान आधार-आधारित ई-केवाईसी डेटा से किया जाता है। सत्यापन सफल होने पर लाभार्थी या उनके अभिभावक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर छह अंकों का ओटीपी भेजा जाता है। ओटीपी दर्ज करने के बाद ही खाद्य पैकेट जारी किया जाता है। यदि लाभार्थी के पास मोबाइल नहीं है, तो उनके पति/पत्नी या अभिभावक के नंबर का उपयोग किया जा सकता है।

इस प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट अगस्त 2024 में कानपुर नगर के बिधनू और सरसौल ब्लॉकों में शुरू किया गया था। प्रारंभिक कमियों को सुधारने के बाद, 1 नवंबर 2024 तक इसे प्रदेश के सभी 75 जिलों में लागू कर दिया गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 13 जून 2025 तक 1.18 करोड़ लाभार्थियों में से लगभग 54 लाख का ई-केवाईसी अपडेट हो चुका है। कानपुर, लखनऊ और गाजियाबाद जैसे जिले 45 प्रतिशत से अधिक प्रगति के साथ अग्रणी हैं, जबकि बदायूं और बहराइच जैसे जिलों में प्रगति धीमी है। मुख्यमंत्री ने इन जिलों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

सभी जिला मजिस्ट्रेटों को आदेश दिया गया है कि 1 जुलाई 2025 की समयसीमा से पहले ब्लॉक और पंचायत स्तर पर दैनिक शिविर आयोजित किए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी इन शिविरों की सीधी निगरानी करेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को टैबलेट, पोर्टेबल इंटरनेट और जनरेटर जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, ताकि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ई-केवाईसी प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके। जागरूकता के लिए सोशल मीडिया, आकाशवाणी और ग्रामीण हाटों में प्रचार रथ भी भेजे जा रहे हैं।

टेक होम राशन योजना के तहत गर्भवती और धात्री महिलाओं, 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों, और स्कूल जाने वाली किशोरियों को पोषक खाद्य पैकेट वितरित किए जाते हैं। पहले फर्जी नामों से राशन उठाने और बाजार में बेचने की शिकायतें आम थीं। FRS के लागू होने से प्रत्येक पैकेट का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा, जिससे सरकारी संसाधनों की बचत होगी और वास्तविक लाभार्थी वंचित नहीं रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि कुपोषण मुक्त उत्तर प्रदेश मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। FRS लागू करने में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x