Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

फिट ऋषभ पंत की द. अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम में वापसी तय

ऋषभ पंत जुलाई में मैनचेस्टर में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट में पैर में चोट खा बैठे थे। ऋषभ पंत को इस चोट से उबरने में समय लगा, जिस कारण वे भारत की हाल ही में मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से भी बाहर रहे।

Published: 17:48pm, 05 Nov 2025

पूरी तरह फिट हो चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मेहमान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 14 नवंबर से कोलकाता (Kolkata Test) में शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India( में वापसी तय है। सूत्रों के मुताबिक, सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति की हाल ही में हुई बैठक में ऋषभ पंत (Rishabh Pant Test Cricket) को दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एन जगदीशन की जगह भारतीय टीम में शामिल किए जाने का फैसला लिया जा चुका है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड (England) के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट में पैर में चोट खा बैठे थे। इस चोट से उबरने में समय लगने के कारण वे भारत की हाल ही में मेहमान वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर रहे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अपनी कप्तानी में दूसरी पारी में 90 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारत ए को बेंगलुरु में चार दिवसीय मैच जिताकर अपनी मैच फिटनेस साबित की।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरा चार दिवसीय मैच गुरुवार से बेंगलुरु में शुरू हो रहा है। भारत के नियमित टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर इस समय मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। वहीं कुलदीप यादव को होबार्ट में तीसरे टी-20 मैच के बाद टेस्ट सीरीज के लिए रिलीज कर दिया गया था।

भारत की टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता में और दूसरा व आखिरी टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी में खेलेगी। भारत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में 61.90% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका हाल ही में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कर 50% अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ राजकोट में 13, 16 और 19 नवंबर को होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ए टीम के लिए खेलने की संभावना बहुत कम है। दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और भारत के लिए केवल वनडे मैच खेल रहे हैं। भारत की टीम दो टेस्ट की सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। रोहित और विराट हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत के लिए खेले थे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x