Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

ऋषभ पंत की द.अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में भारत के उपकप्तान के रूप में वापसी

चोट से उबरकर ऋषभ पंत ने दोबारा टीम इंडिया में वापसी की है। उन्हें उपकप्तान बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। आकाशदीप भी फिट होकर टीम में लौटे हैं, जबकि तिलक वर्मा को दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ भारत ‘ए’ की कप्तानी सौंपी गई है।

Published: 17:00pm, 06 Nov 2025

चोट से उबरकर फिट होकर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज में भारतीय टीम में बतौर उपकप्तान वापसी कर ली है। दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा।

ऋषभ पंत ने विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन की जगह और तेज गेंदबाज आकाशदीप ने भी फिट होकर प्रसिद्ध कृष्णा की जगह भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। चोट के चलते ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज आकाशदीप मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ बीते महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहे थे। भारत ने वेस्ट इंडीज से यह सीरीज 2-0 से जीती थी।

बंगाल के लिए शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम से बाहर रखे जाने पर सवाल उठ रहे हैं। ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान दूसरी पारी में 90 रन बनाकर भारत ‘ए’ को दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय मैच में जीत दिलाकर खुद को मैच फिट साबित किया और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की जगह पक्की की।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत के चोट के चलते बाहर रहने पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने शतक जड़ा था, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें भारत की एकादश में जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है।

भारत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंकतालिका में 61.90% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में दो टेस्ट की सीरीज एक-एक से ड्रॉ करा कर 50% अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

ऋषभ पंत के पैर में इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान फ्रैक्चर हो गया था, जबकि आकाशदीप इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद पीठ की चोट के कारण दिलीप ट्रॉफी मैच से भी बाहर रहे। इसके बाद उन्होंने बंगाल के लिए दो रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित की।

भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर-उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पड्डीकल, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतिश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप।

तिलक वर्मा को दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ भारत ‘ए’ की कप्तानी

तिलक वर्मा की कप्तानी में सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत ‘ए’ टीम की घोषणा की है। ऋतुराज गायकवाड़ को भारत ‘ए’ का उपकप्तान चुना गया है। भारत ‘ए’ टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है।

भारत ‘ए’ की टीम दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ तीन वनडे मैच 13, 16 व 19 नवंबर को राजकोट में खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत ‘ए’ टीम:

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशात सिंधू, विपराज निगम, मानव सुतार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x