नेशनल काउंसिल फॉर कोऑपरेटिव ट्रेनिंग (NCCT) के अंतर्गत कार्यरत प्रमुख संस्थान, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट (RICM), चंडीगढ़ ने उनाटी (Unati) के सहयोग से भारत–श्रीलंका सहकारी संवाद: व्यापार एवं क्षमता निर्माण विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह संवाद श्रीलंका सरकार के सहकारिता मंत्री के सलाहकार शांता जयारत्ने के भारत दौरे के अवसर पर आयोजित किया गया।
इस संवाद का उद्देश्य सहकारी क्षेत्र में भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सहयोग को सुदृढ़ करना था, जिसमें व्यापारिक संपर्कों के विस्तार, संस्थागत सहयोग और क्षमता निर्माण पहलों पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सहकारी उत्पादों के लिए बाजार तक बेहतर पहुंच, कौशल विकास, सहकारी पेशेवरों के प्रशिक्षण तथा दोनों देशों की संस्थाओं के बीच ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।
संवाद का समापन सहकारी क्षेत्र में निरंतर संवाद, संयुक्त कार्यक्रमों और सहयोगात्मक पहलों के माध्यम से आपसी सहयोग को और गहरा करने की सहमति के साथ हुआ।


