सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी की अध्यक्षता में आज अटल अक्षय ऊर्जा भवन, नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में NCOL, NCEL और BBSSL के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री रमन कुमार भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, NCEL के प्रबंध निदेशक श्री उनुपम कौशिक, NCOL के प्रबंध निदेशक श्री विपुल मित्तल, BBSSL के प्रबंध निदेशक श्री चेतन जोशी तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान तीनों बहुराज्य सहकारी संस्थाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, उनके चल रहे कार्यक्रमों का आकलन किया गया तथा भविष्य में संस्थाओं के बीच सहयोग को और मजबूत करने, परिचालन क्षमता बढ़ाने और कार्यक्षमता में सुधार लाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई।
सहकारिता मंत्रालय ने आशा व्यक्त की कि इस समीक्षा बैठक से सहयोग तंत्र और अधिक सुदृढ़ होगा तथा देशभर में सहकारी ढांचे को मजबूती प्रदान करने में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।


