तमिलनाडु स्थित रेप्को बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 140.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो बैंक के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च स्तर है। इसी के तहत, बैंक ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 22.90 करोड़ रुपये का लाभांश चेक औपचारिक रूप से सौंपा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और सीमा प्रबंधन सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार की उपस्थिति रही। चेक सौंपने के लिए रेप्को बैंक के अध्यक्ष ई. संथानम, निदेशक एवं रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड के अध्यक्ष सी. थंगाराजू और बैंक के प्रबंध निदेशक ओ.एम. गोकुल मौजूद थे।
बैंक ने अपने अब तक के इतिहास में सर्वाधिक 30% लाभांश दिया है। अमित शाह ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “वित्त वर्ष 2024-25 में 140 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित करने के लिए टीम रेप्को बैंक को हार्दिक बधाई, जो सहकारी समिति के इतिहास में सर्वाधिक है।”
उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इस बैंक ने “दक्षता, समर्पण और व्यावसायिकता” का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो देशभर के सहकारी संस्थानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत रेप्को बैंक में केंद्र सरकार की 50.08% हिस्सेदारी है। एक सहकारी संस्था के रूप में कार्यरत यह बैंक पिछले तीन दशकों से निरंतर लाभप्रदता और लाभांश वितरण का रिकॉर्ड बनाए हुए है।