Trending News

 उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, एक दर्जन से अधिक मकान, होटल और होमस्टे बहे, 4 लोगों के शव बरामद, SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी         पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस         राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दिनांद रोमाल्डेज मार्कोस जूनियर का स्वागत, हैदराबाद हाउस में PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता         ट्रंप की भारत को नई धमकी, कहा- रूस से सस्ता तेल खरीदकर दुनिया को महंगा बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहा भारत, बढ़ाऊंगा टैरिफ         ट्रंप के टैरिफ पर भारत सरकार का करारा जवाब, कहा- अमेरिका या EU के दवाब में नहीं झुकेंगे, अमेरिका और EU भी कर रहे रूस से व्यापार, भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए करेगा सभी उपाय         एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: रोमांचक मुकाबले में भारत ने जीता ओवल टेस्ट, इंग्लैंड को 6 रनों से हराया, मोहम्मद सिराज ने लिए 5 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा को 4 और आकाशदीप को 1 विकेट, 2-2 से बराबरी पर छूटी सीरीज         सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल, 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन       

रेप्को बैंक ने गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा 22.90 करोड़ रुपये का लाभांश चेक

अमित शाह ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “वित्त वर्ष 2024-25 में 140 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित करने के लिए टीम रेप्को बैंक को हार्दिक बधाई, जो सहकारी समिति के इतिहास में सर्वाधिक है।”

Published: 14:33pm, 05 Aug 2025

तमिलनाडु स्थित रेप्को बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 140.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो बैंक के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च स्तर है। इसी के तहत, बैंक ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 22.90 करोड़ रुपये का लाभांश चेक औपचारिक रूप से सौंपा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और सीमा प्रबंधन सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार की उपस्थिति रही। चेक सौंपने के लिए रेप्को बैंक के अध्यक्ष ई. संथानम, निदेशक एवं रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड के अध्यक्ष सी. थंगाराजू और बैंक के प्रबंध निदेशक ओ.एम. गोकुल मौजूद थे।

बैंक ने अपने अब तक के इतिहास में सर्वाधिक 30% लाभांश दिया है। अमित शाह ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “वित्त वर्ष 2024-25 में 140 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित करने के लिए टीम रेप्को बैंक को हार्दिक बधाई, जो सहकारी समिति के इतिहास में सर्वाधिक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इस बैंक ने “दक्षता, समर्पण और व्यावसायिकता” का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो देशभर के सहकारी संस्थानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत रेप्को बैंक में केंद्र सरकार की 50.08% हिस्सेदारी है। एक सहकारी संस्था के रूप में कार्यरत यह बैंक पिछले तीन दशकों से निरंतर लाभप्रदता और लाभांश वितरण का रिकॉर्ड बनाए हुए है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x