Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

KVS और NVS में 14967 पदों पर भर्ती, 4 दिसम्बर तक करें आवेदन

टीजीटी, पीजीटी और प्रिंसिपल पदों के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड/एमएड आवश्यक है, नॉन-टीचिंग पदों के लिए स्नातक/परास्नातक सहित निर्धारित योग्यताएं मांगी गई हैं

Published: 11:38am, 18 Nov 2025

केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में नौकरी करने का सपना देखनें वालों के लिए सुनहरा मौका आया है। केन्द्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग व नॉन-टीचिंग के कुल 14,967 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से cbse.gov.in पर किए जा सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार में KVS 9126 और NVS में 5841 पद भरे जाएंगे।

योग्यता:
टीजीटी, पीजीटी और प्रिंसिपल पदों के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड/एमएड आवश्यक है। नॉन-टीचिंग पदों के लिए स्नातक/परास्नातक सहित निर्धारित योग्यताएं मांगी गई हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18, 30 व 35 वर्ष और अधिकतम आयु 40, 45, व 50 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि आरक्षित श्रेणी को नियम अनुसार छूट मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें, फीस जमा करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x