Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Rashtriya Gokul Mission से दूध उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, किसानों को हो रहा बड़ा लाभ

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना ने न केवल दुग्ध उत्पादन बढ़ाया है, बल्कि डेयरी क्षेत्र को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में भी योगदान दिया है। इससे किसानों और पशुपालकों की आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है तथा उनके लिए स्वरोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

राष्ट्रीय गोकुल मिशन ने डेयरी और पशुपालन में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। साल 2014-15 में देश का दूध उत्पादन 14.60 करोड़ टन था, जो 2023-24 में बढ़कर 23.90 करोड़ टन हो गया, यानी 63.55% की वृद्धि।


Published: 11:51am, 03 Mar 2025

एक अच्छी योजना और कड़ी मेहनत डेयरी उद्योग की तस्वीर बदल सकती है। दूध उत्पादन में भी ऐसा ही हुआ है। पिछले 10 वर्षों में, दूध का उत्पादन 90 मिलियन टन से अधिक बढ़ गया है। 24 फरवरी को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक डेयरी संयंत्र का उद्घाटन किया और इस योजना की प्रशंसा की। आज, भारत दूध उत्पादन में दुनिया में पहले स्थान पर है, और कई वर्षों से यह शीर्ष पर बना हुआ है।

डेयरी विशेषज्ञों के अनुसार, दूध उत्पादन में वृद्धि का श्रेय राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) की सफलता को जाता है। यह वही योजना है जिसकी प्रशंसा प्रधान मंत्री ने बिहार में की थी। इस योजना के तहत पशुओं की नस्ल सुधार पर काम किया गया। कृत्रिम गर्भाधान के लिए वीर्य की खुराक तैयार की गई। गायों और भैंसों से केवल बछिया पैदा करने के लिए लिंग-वर्गीकृत वीर्य की खुराक भी तैयार की गई है।

ऐसे वरदान बना राष्ट्रीय गोकुल मिशन

  • देश में दूध का उत्पादन 2014-15 में 146 मिलियन टन से बढ़कर 2023-24 में 239 मिलियन टन हो गया है, जो 63.55% की वृद्धि है।
  • देश में बोवाइन पशुओं की कुल उत्पादकता 2014-15 में 1640 किलोग्राम प्रति पशु प्रति वर्ष से बढ़कर 2023-24 में 2072 किलोग्राम प्रति पशु प्रति वर्ष हो गई है, जो 26.34% की वृद्धि है।
  • देशी और गैर-वर्णित गोवंश की उत्पादकता 2014-15 में 927 किलोग्राम प्रति पशु प्रति वर्ष से बढ़कर 2023-24 में 1292 किलोग्राम प्रति पशु प्रति वर्ष हो गई है, जो 39.37% की वृद्धि है।
  • भैंसों की उत्पादकता 2014-15 में 1880 किलोग्राम प्रति पशु प्रति वर्ष से बढ़कर 2023-24 में 2161 किलोग्राम प्रति पशु प्रति वर्ष हो गई है, जो 14.94% की वृद्धि है।
  • नस्ल चयन कार्यक्रम में राठी, थारपारकर, हरियाणवी और कांकरेज जैसी गोवंश नस्लों और जाफराबादी, नीली रावी, पंढरपुरी और बन्नी जैसी भैंस नस्लों को शामिल किया गया है।
  • अब तक, उच्च आनुवंशिक गुणवत्ता वाले 4000 सांडों का उत्पादन किया गया है और उन्हें वीर्य उत्पादन के लिए झुंड में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना ने न केवल दुग्ध उत्पादन बढ़ाया है, बल्कि डेयरी क्षेत्र को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में भी योगदान दिया है। इससे किसानों और पशुपालकों की आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है तथा उनके लिए स्वरोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x