Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

नेशनल मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक पर से आरबीआई ने हटाई सभी पाबंदियाँ

वित्तीय स्थिति में सुधार के बाद आरबीआई ने बैंक को दी बड़ी राहत

Published: 11:04am, 24 Nov 2025

एक बड़ी राहत देते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने लखनऊ स्थित नेशनल मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर लगी सभी पाबंदियाँ हटा दी हैं। अब बैंक पहले की तरह अपनी सामान्य बैंकिंग सेवाएँ शुरू कर सकेगा। यह निर्णय 21 नवंबर 2025 की कारोबारी समय समाप्ति के बाद से लागू हो गया है।

आरबीआई ने मार्च 2023 में बैंक की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट, 1949 की धारा 35A और 56 के तहत ये निर्देश जारी किए थे। शुरुआत में ये निर्देश छह महीनों के लिए लागू किए गए थे और स्थिति के अनुसार समय-समय पर इनमें संशोधन और विस्तार किया जाता रहा। आखिरी बार इनकी अवधि 10 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई गई थी।

हाल ही में आरबीआई ने बैंक की वित्तीय स्थिति की फिर से समीक्षा की। समीक्षा के बाद केंद्रीय बैंक ने पाया कि बैंक की स्थिति में संतोषजनक सुधार हुआ है। सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए सभी पाबंदियाँ वापस ले लीं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x