Trending News

 प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे दलहन आत्मनिर्भरता मिशन, 2 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, एमपी SIT ने रंगनाथन को चेन्नई से पकड़ा, सिरप पीने से अब तक 24 बच्चों की मौत         PM मोदी ने यशोभूमि में किया एशिया के सबसे बड़ा टेक इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, 6G, AI सैटकॉम, क्वांटम कम्युनिकेशन और Cybersecurity आदि पर फोकस, 400 से ज्यादा कंपनियां, 7 हजार से ज्यादा ग्लोबल डेलीगेट्स और 150 से ज्यादा देशों से 1.50 लाख विजिटर्स शामिल         SIR पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है SIR का मामला, उन्हें अपना काम करने दें, SIR की प्रक्रिया में अन्य राज्यों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट       

RBI ने बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सोलन पर लगाए सख्त प्रतिबंध

योग्य जमाकर्ताओं को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के माध्यम से ₹5 लाख तक की बीमा सुरक्षा प्राप्त होगी, जो आवश्यक सत्यापन के बाद दी जाएगी

Published: 14:32pm, 09 Oct 2025

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सोलन पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। ये कार्रवाई बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35(ए) के साथ धारा 56 के तहत की गई है। RBI ने इस संबंध में 6 अक्टूबर 2025 को निर्देश जारी किए, जो 8 अक्टूबर 2025 के कारोबार की समाप्ति के बाद से प्रभावी हो गए हैं। ये निर्देश प्रारंभिक रूप से छह महीने तक लागू रहेंगे और समीक्षा के अधीन होंगे।

इन निर्देशों के तहत बैंक अब RBI की पूर्व अनुमति के बिना न तो कोई नया ऋण दे सकेगा, न ही पुराने ऋणों का नवीनीकरण कर सकेगा। इसके अलावा बैंक नई निवेश योजनाएँ शुरू नहीं कर सकेगा, न कोई नई देनदारी ले सकेगा और न ही नए जमा स्वीकार कर सकेगा। जमा खाताधारक अधिकतम ₹10,000 तक ही निकासी कर सकेंगे। हालांकि, बैंक को आवश्यक खर्च जैसे वेतन, किराया, और बिजली बिल आदि चुकाने की अनुमति दी गई है।

RBI के अनुसार यह कदम बैंक द्वारा पर्यवेक्षी चिंताओं को दूर करने में विफल रहने के बाद उठाया गया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करना और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करना है।

योग्य जमाकर्ताओं को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के माध्यम से ₹5 लाख तक की बीमा सुरक्षा प्राप्त होगी, जो आवश्यक सत्यापन के बाद दी जाएगी।

RBI ने स्पष्ट किया है कि यह निर्देश बैंक का लाइसेंस रद्द किए जाने का संकेत नहीं हैं। बैंक सीमित दायरे में RBI की निगरानी में कार्य करना जारी रखेगा।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x