Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

RBI ने फिर घटाया रेपो रेट, आर्थिक सुधार की ओर एक और कदम

रेपो रेट में बदलाव का सीधा असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI पर पड़ता है। रेपो रेट में कटौती का मतलब है कि बैंक अब सस्ते दरों पर आरबीआई से पैसा लेंगे, जिससे आम लोगों को भी कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद जानकारी दी कि अब रेपो रेट 6.25% से घटाकर 6.00% कर दी गई है।


Published: 16:27pm, 09 Apr 2025

भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने और आम लोगों की जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करने की दिशा में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है, जिसके बाद यह दर 6.25% से घटकर 6.00% हो गई है। इस साल यह दूसरी बार है, जब RBI ने ब्याज दरों में कमी की है। इस फैसले के साथ ही मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से मौद्रिक रुख को “न्यूट्रल” से “अनुकूल” करने का निर्णय लिया है, जो यह संकेत देता है कि भविष्य में और कटौती संभव है। वैश्विक व्यापार तनावों और अमेरिका के नए टैरिफ के बीच यह कदम अर्थव्यवस्था को सहारा देने की कोशिश है।

रेपो रेट क्या है और क्यों है अहम?

रेपो रेट वह ब्याज दर है, जिस पर RBI बैंकों को अल्पकालिक ऋण देता है। जब बैंकों को नकदी की जरूरत होती है, तो वे अपने सरकारी बॉन्ड्स गिरवी रखकर RBI से उधार लेते हैं। इस उधार पर लगने वाली ब्याज दर ही रेपो रेट कहलाती है। RBI इस दर को बदलकर अर्थव्यवस्था में पैसों की उपलब्धता और महंगाई को नियंत्रित करता है। अगर महंगाई बढ़ती है, तो रेपो रेट बढ़ाकर बाजार में नकदी कम की जाती है। वहीं, आर्थिक सुस्ती के दौरान इसे घटाकर बैंकों को सस्ता कर्ज दिया जाता है, जिससे लोन सस्ते होते हैं।

EMI में मिलेगी राहत ?

रेपो रेट में कटौती का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट पर होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लिया है। इससे उनकी EMI कम हो सकती है, जिससे मासिक खर्चों में राहत मिलेगी। हालांकि, फिक्स्ड रेट लोन वालों पर कोई असर नहीं होगा। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, “अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है, लेकिन यह अभी भी अपेक्षित स्तर से नीचे है। जरूरत पड़ी तो हम और कदम उठाएंगे।” इस कटौती से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

मार्किट पर सीमित असर

रेपो रेट कटौती के बावजूद शेयर बाजार में खास हलचल नहीं दिखी। सेंसेक्स 125 अंक नीचे बंद हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार ने पहले ही 0.25% की कटौती की उम्मीद लगा ली थी, इसलिए यह पहले से ही कीमतों में समायोजित हो चुका था। बिकवाली का दबाव भी इसकी एक वजह रहा।

GDP और महंगाई के अनुमान में बदलाव

RBI ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP वृद्धि दर का अनुमान 6.7% से घटाकर 6.5% कर दिया है। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में महंगाई दर 4% तक रहने की उम्मीद जताई है। यह कदम अर्थव्यवस्था को स्थिरता देने और वैश्विक चुनौतियों का जवाब देने की रणनीति का हिस्सा है।

आगे क्या?

इस कटौती से साफ है कि RBI आर्थिक विकास को प्राथमिकता दे रहा है। सस्ते लोन से न केवल आम लोग बल्कि कारोबार भी लाभान्वित होंगे। अब नजर इस बात पर होगी कि RBI अपनी नीति में कितना और लचीलापन लाता है। यह कदम निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x