गुजरात स्थित राजकोट नागरिक सहकारी बैंक ने कुल कारोबार 11,000 करोड़ रुपये को पार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाला राजकोट नागरिक सहकारी बैंक सौराष्ट्र-कच्छ का पहला शहरी सहकारी बैंक बन गया है।
यह घोषणा बैंक के निदेशक मंडल के द्वारा की गई, उन्होंने इस घोषणा के साथ ही बैंक के शेयरधारको, सभी ग्राहको व शुभचितंको को उनके बैंक के प्रति परस्पर विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद किया।
राजकोट नागरिक सहकारी बैंक की यह उपलब्धि गुजरात के सहकारी बैंकिग क्षेत्र में बैंक की मजबूत नींव, विश्वास और बढ़ती उपस्थिति को दर्शाती है। बोर्ड द्वारा इस उपलब्धि को न केवल संस्थान के लिए बल्कि सम्पूर्ण सहकारी आंदोलन के लिए गौरव का क्षण बताया।
बैंक के सीईओ एवं महाप्रबंधक विनोद कुमार शर्मा ने इस सफलता का श्रेय बैंक के ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और डिजिटल अपनाने को दिया है। बैंक के अध्यक्ष दिनेश पाठक और प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रेश घोडासरा ने भी इस उपलब्धि पर आभार व्यक्त किया और सहकारी बैंकिंग को और सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
“गर्व से सहकारी” नारे के साथ कार्य करते हुए राजकोट नागरिक सहकारी बैंक “आम लोगों के बड़े बैंक” के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखता है, और विश्वास एंव पारदर्शिता के साथ सौराष्ट्र की वित्तीय आवश्यकताओँ को पूरा करता है।


