Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

सहकारिता से समृद्धि की ओर राजस्थान का बड़ा कदम, 2600 नई ग्राम पंचायतों में होगा सहकारी समितियों का गठन

राजस्थान सरकार ने राज्य में सहकारिता सेवाओं को गांव-गांव तक मजबूत बनाने के लिए 2600 नई ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन का निर्णय लिया है। अधिकारियों को दो वर्षों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही कम प्रगति वाले जिलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

Published: 15:12pm, 28 Aug 2025

राजस्थान सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए राज्य की 2600 नई ग्राम पंचायतों में आगामी दो वर्षों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन करेगी। सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव मंजू राजपाल ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएँ और निर्धारित सभी लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें।

सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव मंजू राजपाल ने कहा है कि सहकारी समितियों के गठन के लक्ष्यों में वृद्धि की जाएगी और अधिकारियों को अभी से अपनी तैयारी सुनिश्चित करनी होगी। राज्य में भविष्य में बड़ी संख्या में नई ग्राम पंचायतों के गठन का प्रस्ताव भी है, जिससे सहकारी समितियों के गठन के लक्ष्य और बढ़ेंगे।

कम प्रगति वाले जिलों पर विशेष फोकस रहेगा। इन जिलों को कार्य योजना बनाकर प्रधान कार्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं। अगर लक्ष्य प्राप्त नहीं होते तो संबंधित जिलों के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाई की चेतावनी दी गई है। रजिस्ट्रार स्तर पर नियमित निगरानी की जाएगी और एनसीडी पोर्टल पर डेटा अपडेट करना अनिवार्य होगा।

राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में आ चुकी ग्राम पंचायतों की पहचान कर उन्हें अलग करेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में नई समितियों का पंजीकरण एवं केंद्रीय सहकारी बैंकों से जोड़ने की प्रक्रिया सरल बनाएगी। राज्य में भविष्य में भी बड़ी संख्या में नई पंचायतों के गठन एवं सहकारी समितियों के विस्तार का प्रस्ताव है ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती दी जा सके।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x