दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए सितंबर का महीना राहत के बजाय परेशानी लेकर आया। बीते पांच सालों में दूसरी बार सितंबर ने रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल सितंबर का औसत अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
साल 2023 में यह आंकड़ा 35.6 डिग्री तक पहुंच गया था और अब 2025 ने भी लोगों को उमस व तपिश से बेहाल कर दिया। दिलचस्प बात यह रही कि इस साल बारिश सामान्य से अधिक रही, फिर भी माह के मध्य से मौसम शुष्क हो गया और लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ी।
सितंबर में सिर्फ 6 दिन बारिश हुई और कुल वर्षा 137.1 मिमी दर्ज की गई। महीने के आखिरी हफ्ते में तो हालात और बिगड़ गए जब पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह बीते 6 सालों का सबसे गर्म दिन साबित हुआ।
स्काईमेट वेदर के अनुसार मानसून की विदाई के बाद दिन का तापमान बढ़ना सामान्य है, लेकिन इस बार पूर्वी हवाओं की एंट्री ने हालात और खराब कर दी। नमी कम होने के बजाय चिपचिपी उमस ने दिल्लीवालों का हाल बेहाल कर दिया।
बीते तीन-चार दिनों से उमस भरी गर्मी लोगों की परीक्षा ले रही है। तेज धूप और चिपचिपी हवाओं ने दिन में बाहर निकलना मुश्किल बना दिया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी ज्यादा रहा। वहीं अधिकतम आर्द्रता 85 प्रतिशत तक पहुंची जिससे चिपचिपाहट और बढ़ गई।
हालांकि राहत की खबर भी है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आज यानि के मंगलवार को बारिश की बौछारों ने दिल्ली वालों को राहत दी। दिन में रात के जैसा माहौल हो गया और मौसम ने ऐसी अंगडाई ली की बारिश की बूंदो ने पूरी दिल्ली को गीला कर दिया।
कुल मिलाकर देर आए पर दुरुस्त आए वाली कहावत आज सही साबित हो गई। बारिश देर से आई पर जब आई तब चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के मौसम को अपनी बूंदो के साथ बहा कर ले गई।


