Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

रेलवे कर्मचारी बहु-राज्य सहकारी समितियों के साथ CEA की बैठक

CEA के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने प्राधिकरण की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब तक 220 चुनाव सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं, जबकि 70 चुनाव देशभर में प्रगति पर हैं

Published: 13:19pm, 20 Jan 2026

सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (CEA) ने 19 जनवरी 2026 को रेलवे कर्मचारियों की बहु-राज्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य बहु-राज्य सहकारी समितियाँ (संशोधन) अधिनियम, 2023 के अनुरूप समितियों के उपविधियों के संरेखण को सुगम बनाना था। इसमें रेलवे कर्मचारियों की 16 बहु-राज्य सहकारी समितियों के 40 से अधिक पदाधिकारी, जिनमें अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल थे, ने भाग लिया।

CEA के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने प्राधिकरण की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब तक 220 चुनाव सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं, जबकि 70 चुनाव देशभर में प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि CEA का मुख्य उद्देश्य बहु-राज्य सहकारी समितियों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है।

बैठक में उपविधियों को संशोधित अधिनियम के अनुरूप बनाने, प्रतिनिधि सामान्य निकाय के गठन, समयबद्ध चुनाव प्रक्रिया और पारदर्शिता के लिए कार्यशील वेबसाइट बनाए रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। CEA के उपाध्यक्ष आर. के. गुप्ता ने चुनाव संचालन से जुड़ी चुनौतियों और उठाए गए संस्थागत उपायों की जानकारी दी।

केंद्रीय रजिस्ट्रार आनंद कुमार झा और CEA सदस्य मोनिका खन्ना ने समय पर चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उपविधि संशोधन की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रतिभागियों ने CEA की पहल की सराहना करते हुए ऐसी परामर्शात्मक बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x