सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (CEA) ने 19 जनवरी 2026 को रेलवे कर्मचारियों की बहु-राज्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य बहु-राज्य सहकारी समितियाँ (संशोधन) अधिनियम, 2023 के अनुरूप समितियों के उपविधियों के संरेखण को सुगम बनाना था। इसमें रेलवे कर्मचारियों की 16 बहु-राज्य सहकारी समितियों के 40 से अधिक पदाधिकारी, जिनमें अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल थे, ने भाग लिया।
CEA के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने प्राधिकरण की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब तक 220 चुनाव सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं, जबकि 70 चुनाव देशभर में प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि CEA का मुख्य उद्देश्य बहु-राज्य सहकारी समितियों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है।
बैठक में उपविधियों को संशोधित अधिनियम के अनुरूप बनाने, प्रतिनिधि सामान्य निकाय के गठन, समयबद्ध चुनाव प्रक्रिया और पारदर्शिता के लिए कार्यशील वेबसाइट बनाए रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। CEA के उपाध्यक्ष आर. के. गुप्ता ने चुनाव संचालन से जुड़ी चुनौतियों और उठाए गए संस्थागत उपायों की जानकारी दी।
केंद्रीय रजिस्ट्रार आनंद कुमार झा और CEA सदस्य मोनिका खन्ना ने समय पर चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उपविधि संशोधन की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रतिभागियों ने CEA की पहल की सराहना करते हुए ऐसी परामर्शात्मक बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बताई।


