Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

प्रियांश का तूफानी शतक बेकार, अनुज की तूफानी पारी से ईस्ट दिल्ली राइडर्स जीती

तूफानी पारियों से सजा दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा दिन, ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने रचा 232 रन के लक्ष्य का नया इतिहास

Published: 15:00pm, 09 Aug 2025

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाने वाले प्रियांश आर्य का तूफानी शतक भी दूसरी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी 20 क्रिकेट मैच में आउटर दिल्ली वॉरियर्स के काम न आया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने डीपीएल के इतिहास के 232 रन के लक्ष्य को मात्र चार गेंदों और पांच विकेट के बाकी रहते हासिल कर लिया।

प्रियांश आर्य के 56 गेंदों में 9 छक्कों और सात चौकों की मदद से तूफानी 111 रन की पारी तथा करन गर्ग की 24 गेंदों में 43 रन की पारी की बदौलत आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20ओवर में सात विकेट पर 231 रन का पहाड़ का सा स्कोर बनाया। जवाब में मात्र 51 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद अर्पित राणा के 45 गेंदों पर चार छक्कों और 8 चौकों की मदद को 79 तथा कप्तान अनुज रावत की 35 गेंदों में 9 छक्कों और दो चौकों की मदद से 84 रन की तूफानी पारी और 130 रन की भागीदारी की बदौलत ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पांच विकेट खोकर जीत का बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया।

समर्थ की बढ़िया पारी से पुरानी दिल्ली 6 जीती

समर्थ सेठ के तूफानी 80 रन की पारी तथा उद्धव मोहन (2/29) की घातक गेंदबाजी की बदौ़त पुरानी दिल्ली 6 ने न्यू दिल्ली टाइगर्स पर दस रन से रोमांचक जीत दर्ज की। समर्थ सेठ के 46 गेंदों में 80 रन की तेज पारी तथा प्रणव पंत की 36 गेदो पर 46 रन की तेज पारी की बदौलत पुरानी दिल्ली 6 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे छह विकेट पर 200 रन बनाए। न्यू टाइर्गस के लिए पंकज जसवाल ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में न वैभव रावल के 62 तथा शिव गुप्ता कृ 39 रन की बदौलत न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर मे सात विकेट पार 190 रन ही बना पाई औा मैच हार गई।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x