सूरत आधारित प्राइम कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने 14 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया और अपनी सेवाओं के 32वें वर्ष में प्रवेश किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक की स्थापना वर्ष 1994 में स्वर्गीय श्री गोकुल बक्षी द्वारा की गई थी। बैंक ने सहकारी मूल्यों और आधुनिक तकनीक का समन्वय करते हुए निरंतर उत्कृष्ट ऑडिट ग्रेड हासिल किए हैं।
बैंक वर्तमान में 11 जिलों में फैली 41 शाखाओं के माध्यम से सेवाएँ प्रदान करता है और इसका बिजनेस मिक्स 4,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। उल्लेखनीय है कि बैंक का नेट एनपीए 0% है, जो इसकी वित्तीय स्थिरता को दर्शाता है।
100 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित PCBL डिजिटल इनोवेशन में अग्रणी रहा है और अब तक सात सफल विलय भी कर चुका है। स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ने कई नए उत्पादों की घोषणा की, जिनमें Loan Against Mutual Funds और वेल्थ मैनेजमेंट सेवाएँ प्रमुख हैं।


