छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सहकारिता कार्यकर्ता प्रीतपाल बेलचंदन को दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCB) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ सहकारी समितियों के पंजीयक (Registrar of Cooperative Societies) द्वारा की गई है।
इसके साथ ही नरेश यादव को बैंक का उपाध्यक्ष नामित किया गया है। प्रीतपाल बेलचंदन और नरेश यादव को मिलाकर गठित दो सदस्यीय गैर-शासकीय समिति आगामी आदेश तक दुर्ग डीसीसीबी के संचालक मंडल (Board of Directors) की समस्त शक्तियों का प्रयोग करेगी।
इस संबंध में आदेश 15 दिसंबर 2025 को सहकारी समितियों के पंजीयक, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के कार्यालय से जारी किया गया।


