Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

प्रीतपाल बेलचंदन बने दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष

इसके साथ ही नरेश यादव को बैंक का उपाध्यक्ष नामित किया गया है

Published: 14:55pm, 17 Dec 2025

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सहकारिता कार्यकर्ता प्रीतपाल बेलचंदन को दुर्ग जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCB) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ सहकारी समितियों के पंजीयक (Registrar of Cooperative Societies) द्वारा की गई है।

इसके साथ ही नरेश यादव को बैंक का उपाध्यक्ष नामित किया गया है। प्रीतपाल बेलचंदन और नरेश यादव को मिलाकर गठित दो सदस्यीय गैर-शासकीय समिति आगामी आदेश तक दुर्ग डीसीसीबी के संचालक मंडल (Board of Directors) की समस्त शक्तियों का प्रयोग करेगी।

इस संबंध में आदेश 15 दिसंबर 2025 को सहकारी समितियों के पंजीयक, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के कार्यालय से जारी किया गया।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x