Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

PNB के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर बिनोद कुमार बने इंडियन बैंक के MD & CEO, अशोक चंद्रा को PNB की जिम्मेदारी

बिनोद कुमार ने PNB में मुख्य महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट क्रेडिट), क्षेत्रीय प्रबंधक और दुबई अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र में पीएनबी संचालन के सीईओ सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया है.

Published: 15:04pm, 17 Jan 2025

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर बिनोद कुमार (Binod Kumar) अब नई भूमिका में नजर आएंगे. उन्हें इंडियन बैंक (Indian Bank) का MD & CEO बनाया गया है. बिनोद कुमार ने नया पदभार भी ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही अशोक चंद्रा (Ashok Chandra) को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. उन्होंने भी पदभार ग्रहण कर लिया है.

केनरा बैंक (Canara Bank) के कार्यकारी निदेशक चंद्रा ने PNB के MD और CEO के रूप में अतुल कुमार गोयल का स्थान लिया है. 55 वर्षीय बिनोद कुमार को को तीन साल का कार्यकाल दिया गया है और प्रदर्शन समीक्षा के बाद वे दो साल तक के लिए सेवा विस्तार के पात्र होंगे. इसके साथ ही 57 वर्षीय अशोक चंद्रा को भी 3 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है.

बिनोद कुमार ने PNB में मुख्य महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट क्रेडिट), क्षेत्रीय प्रबंधक और दुबई अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र में पीएनबी संचालन के सीईओ सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया है. उन्होंने 1994 में पीएनबी में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपना बैंकिंग करियर शुरू किया और नवंबर 2022 में उन्हें कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया.

अशोक चंद्रा ने अपना बैंकिंग कैरियर सितम्बर 1991 में तत्कालीन कॉर्पोरेशन बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में शुरू किया था. चंद्रा नवंबर 2022 में केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल हुए थे. उन्होंने डिजिटल बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी, रणनीति और योजना, विपणन और जनसंपर्क, वित्तीय समावेशन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME), खुदरा संपत्ति, कृषि और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों सहित विभिन्न कार्यक्षेत्रों की देखरेख की.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x