Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

पीएम मोदी 23 अगस्त को करेंगे ‘प्राकृतिक कृषि मिशन’ का शुभारंभ, पर्यावरण और किसानों को होगा लाभ

इस मिशन का उद्देश्य रसायन-मुक्त खेती को बढ़ावा देना, मिट्टी की उर्वरता बनाए रखना और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित धरती सुनिश्चित करना है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस मिशन से किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित किया जाएगा और वैज्ञानिक पद्धति से टिकाऊ कृषि प्रणाली विकसित होगी।

Published: 14:22pm, 18 Aug 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 23 अगस्त को दिल्ली स्थित पूसा से ‘प्राकृतिक कृषि मिशन’ (Natural Farming Mission) का शुभारंभ करेंगे। इस मिशन का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को सुरक्षित रखना, मिट्टी की उर्वरता बनाए रखना और रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों पर निर्भरता कम करते हुए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जानकारी दी कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) संस्थान और राज्य सरकारें मिलकर व्यापक तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत न केवल अपनी धरती और पर्यावरण को बचाने के लिए कदम उठा रहा है, बल्कि दुनिया को भी इस दिशा में योगदान देगा।

शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक कर खरीफ व रबी सीजन, खाद-उर्वरकों की उपलब्धता, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और “विकसित कृषि संकल्प अभियान” की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्यों में खाद-उर्वरकों की कमी नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं भी कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को बख्शा न जाए।

कृषि मंत्रालय ने यह भी निर्णय लिया है कि खरीफ की तर्ज पर अब रबी सीजन के लिए भी “विकसित कृषि संकल्प अभियान” चलाया जाएगा। यह अभियान 3 से 18 अक्टूबर तक ‘विजय पर्व’ के रूप में संचालित होगा।

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि यह अभियान 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में दशहरा पर्व मनाने के बाद शुरू होगा। 3 अक्टूबर से विजय पर्व के रूप में इसका शुभारंभ किया जाएगा और 18 अक्टूबर को धनतेरस के दिन इसका समापन होगा। इस अभियान का उद्देश्य कृषि उत्पादन बढ़ाना, किसानों की समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान देना और कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना है।

इससे पहले 15 और 16 सितंबर को दिल्ली में रबी कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें रबी सीजन की चुनौतियों और समाधान पर चर्चा होगी। केंद्रीय मंत्री ने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि वे अभी से रबी सीजन की खाद की आवश्यकता का आकलन कर उसे केंद्र को भेजें, ताकि उर्वरक मंत्रालय के साथ समन्वय करके पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि खाद का गैर-कृषि उपयोग न हो और नकली खाद व पेस्टीसाइड की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

प्राकृतिक कृषि मिशन के तहत जैविक खाद, औषधि और कीट नियंत्रण के प्राकृतिक तरीकों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मिट्टी की सुपीकता बढ़ेगी, रासायनिक उपयोग से पर्यावरण को होने वाली हानि कम होगी, और किसानों का खर्च भी घटेगा। यह मिशन भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x