
ट्रंप ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों से PM मोदी का परिचय कराया। इसके बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को खुद कुर्सी पर बिठाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दो दिवसीय अमेरिकी (Modi US Visit) दौरे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ रक्षा, ऊर्जा, टैरिफ सहित कई महतवपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (President Donald Trump) ने पीएम मोदी (PM Modi) का जोरदार स्वागत किया और वाइट हाउस (White House) में डिनर का आयोजन किया। इस दौरान PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (PM Modi Donald Trump Meeting) की दोस्ती में गर्मजोशी देखने को मिली।
दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) टैरिफ को लेकर आक्रामक रहे हैं। वह Make America Great Again के नारे के साथ दूसरे देशों पर टैरिफ शुल्क में बढ़ोत्तरी ट्रंप का महतवपूर्ण मुद्दा है। PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (PM Modi Donald Trump) की मुलाकात में यह मुद्दा उठा। जब मीडिया ने इसे लेकर सवाल किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्रंप को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया।
PM मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो- MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) से अच्छी तरह से बाकिफ हैं। वहीं, भारत के लोग विकसित भारत 2047 लक्ष्य की ओर तेज गति से बढ़ते हुए विकास पर अपना फोकस बना रहे हैं. इसे अमेरिका की भाषा मे कहें तो, MIGA (मेक इंडिया ग्रेट अगेन). PM मोदी ने कहा कि हमारे लिए भारत का हित सबसे पहले है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत और अमेरिका एक साथ काम करते हैं तो ये MAGA और MIGA मिलकर विकास के एक मेगा साझेदार बन जाते हैं, और ये मेगा स्पिरिट हमारी योजनाओं को एक नया स्तर देता है। आज हमने अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना यानी साल 2030 तक 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है। हमारी टीमें जल्द ही इस व्यापार साझेदारियों को पूरा करने का काम करेंगी।
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच ये मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब ट्रंप ने चीन समेत दुनिया के कई देशों के खिलाफ टैरिफ वार का ऐलान किया है। लेकिन मोदी के साथ मुलाकात के दौरान उनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी। पीएम मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे तो ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाया। अपने कैबिनेट के सहयोगियों से उनका परिचय कराया। इसके बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को खुद कुर्सी पर बिठाया। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हमने आपको बहुत Miss किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को एक किताब भेंट की है। ये किताब पीएम मोदी पर ही लिखी गई है। इस किताब पर ट्रंप ने खुद सिग्नेचर किया और लिखा कि मोदी यू आर ग्रेट। पूरी मुलाकात के दौरान ट्रंप पीएम मोदी की तारीफ करते दिखे। ट्रंप ने मोदी को खास आदमी बताया। ट्रंप ने कहा कि हर कोई मोदी की चर्चा कर रहा है। उन्होंने पीएम मोदी को महान नेता करार दिया।
ट्रंप ने कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री मोदी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात है। वे लंबे समय से मेरे अच्छे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। हमने अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान इस संबंध को बनाए रखा है। हमने अभी फिर से शुरुआत की है। मुझे लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं।’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नंबर एक यह है कि वे हमारे बहुत सारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं। हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है। उन्हें इसकी आवश्यकता है। हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं। हम कई चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं।’ इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की एक ऐसी तारीफ कर दी जिसे सुनकर सभी दंग रह गए। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी मुझसे अच्छे और टफ नेगोशिएटर हैं।
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच मुलाकात का मुख्य मुद्दा ट्रेड, टैरिफ और अवैध अप्रवासी भारतीयों की वापसी थी। इस दौरान ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका भारत को F-35 फाइटर प्लेन देगा। F-35 अमेरिका के सबसे अत्याधुनिक फाइटर प्लेन्स में एक है। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर भी बात हुई। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द भारत को सौंपेगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को नंबर 1 तेल और गैस का सप्लायर बनेगा। भारत-अमेरिका के गहरे रिशतों के बीच साल 2030 तक करीब 500 अरब डॉलर का कारोबार होने का अनुमान जताया गया है।