Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

PM Modi ने किया खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन, पहली बार बिहार कर रहा मेजबानी

बिहार में पहली बार आयोजित खेलो इंडिया युवा खेल 2025 में 27 पदक स्पर्धाएं और ई-स्पोर्ट्स प्रदर्शन शामिल हैं, जिसमें 10,000 से अधिक एथलीट और प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

Published: 15:42pm, 05 May 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में आयोजित खेलो इंडिया युवा खेल 2025 के सातवें संस्करण का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह पहला अवसर है जब बिहार को इतने बड़े बहु-विषयक खेल आयोजन की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 27 पदक स्पर्धाएं और एक प्रदर्शन खेल (ई-स्पोर्ट्स) शामिल हैं। प्रतियोगिता का समापन 15 मई को किया जाएगा। खेलों में 10,000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 6,000 से ज्यादा एथलीट शामिल हैं। यह मंच युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि बिहार में खेलों का स्वर्णिम युग शुरू हो चुका है। देशभर में 1048 खेलो इंडिया केंद्रों में से बिहार के सभी जिलों में 38 केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र युवाओं को प्रशिक्षण और अवसर प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन न केवल बिहार की खेल प्रतिभाओं को सामने लाएगा, बल्कि राज्य की छवि को एक सक्षम मेजबान के रूप में स्थापित करेगा। बिहार सरकार और खेल प्राधिकरण इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि मार्च 2024 में पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में भारतीय पुरुष सेपक टाकरा टीम ने अंतर्राष्ट्रीय सेपक टाकरा फेडरेशन (आईएसटीएएफ) विश्व कप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था। चार महाद्वीपों के 21 देशों ने सात प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, और इस जीत को पूरे देश ने उत्साह के साथ मनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस उपलब्धि की सराहना की थी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x