Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

PM Modi ने किया खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन, पहली बार बिहार कर रहा मेजबानी

बिहार में पहली बार आयोजित खेलो इंडिया युवा खेल 2025 में 27 पदक स्पर्धाएं और ई-स्पोर्ट्स प्रदर्शन शामिल हैं, जिसमें 10,000 से अधिक एथलीट और प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

Published: 15:42pm, 05 May 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में आयोजित खेलो इंडिया युवा खेल 2025 के सातवें संस्करण का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह पहला अवसर है जब बिहार को इतने बड़े बहु-विषयक खेल आयोजन की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 27 पदक स्पर्धाएं और एक प्रदर्शन खेल (ई-स्पोर्ट्स) शामिल हैं। प्रतियोगिता का समापन 15 मई को किया जाएगा। खेलों में 10,000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 6,000 से ज्यादा एथलीट शामिल हैं। यह मंच युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि बिहार में खेलों का स्वर्णिम युग शुरू हो चुका है। देशभर में 1048 खेलो इंडिया केंद्रों में से बिहार के सभी जिलों में 38 केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र युवाओं को प्रशिक्षण और अवसर प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन न केवल बिहार की खेल प्रतिभाओं को सामने लाएगा, बल्कि राज्य की छवि को एक सक्षम मेजबान के रूप में स्थापित करेगा। बिहार सरकार और खेल प्राधिकरण इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि मार्च 2024 में पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में भारतीय पुरुष सेपक टाकरा टीम ने अंतर्राष्ट्रीय सेपक टाकरा फेडरेशन (आईएसटीएएफ) विश्व कप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था। चार महाद्वीपों के 21 देशों ने सात प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, और इस जीत को पूरे देश ने उत्साह के साथ मनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस उपलब्धि की सराहना की थी।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x