Trending News

 काशी में PM मोदी का भव्य रोड शो, मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम का किया स्वागत, 12 सितंबर को अयोध्‍या जाएंगे पीएम रामगुलाम         देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, 3 राज्यों से गिरफ्तार किए 5 आतंकी, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाला सामान बरामद         देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में चुनाव के कारण पहले हुआ SIR, अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी         नेपाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम सरकार की मुखिया, सेना प्रमुख ने की मुलाक़ात, बालेन शाह ने दिया समर्थन, सुशीला कार्की बोलीं- भारत और नेपाल के लोगों के बीच सरकारों से बढ़कर हैं संबंध, PM मोदी से प्रभावित हूं         CP राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, CPR को 452 जबकि सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट         भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं PM मोदी, उनसे बात करने का इंतजार, PM मोदी ने दिया जवाब- अच्छे दोस्त हैं भारत और अमेरिका       

100 जिलों में लागू होगी पीएम धन-धान्य कृषि योजना, 6 वर्ष की अवधि तक मिलेगा लाभ

यह योजना नीति आयोग के आकांक्षी जिलों के कार्यक्रम से प्रेरित है और कृषि एवं उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार की पहली विशिष्ट योजना है

Published: 17:25pm, 16 Jul 2025

पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना” को मंज़ूरी दे दी है। यह योजना 2025-26 से अगले छह वर्षों तक 100 जिलों में लागू की जाएगी। इसका मकसद कृषि उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने पर जोर देना है।

यह योजना नीति आयोग के आकांक्षी जिलों के कार्यक्रम से प्रेरित है और कृषि एवं उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार की पहली विशिष्ट योजना है। इसके तहत पंचायत और प्रखंड स्तर पर कटाई के बाद भंडारण की सुविधा को बेहतर बनाया जाएगा, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा और किसानों को आसानी से दीर्घकालिक व अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

इस योजना के तहत चयनित 100 जिलों की पहचान तीन प्रमुख मानकों—कम उत्पादकता, कम फसल सघनता और अल्प ऋण वितरण—के आधार पर की जाएगी। हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से कम से कम एक जिले को शामिल किया जाएगा। जिला चयन शुद्ध फसल क्षेत्र और परिचालन जोत के हिस्से के आधार पर किया जाएगा।

योजना के प्रभावी संचालन के लिए जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर समितियां बनाई जाएंगी। प्रत्येक जिले में “जिला धन-धान्य समिति” बनाई जाएगी, जिसमें प्रगतिशील किसानों को भी सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा। यह समिति जिला स्तरीय कृषि योजना को अंतिम रूप देगी, जो राष्ट्रीय लक्ष्यों जैसे कि जल-संरक्षण, मृदा-स्वास्थ्य सुधार, प्राकृतिक एवं जैविक खेती और कृषि आत्मनिर्भरता पर आधारित होगी।

योजना की निगरानी मासिक आधार पर डैशबोर्ड के जरिए की जाएगी, जिसमें 117 प्रमुख कार्य निष्पादन संकेतकों को शामिल किया गया है। नीति आयोग इन योजनाओं की समीक्षा करेगा, जबकि केंद्रीय नोडल अधिकारी नियमित रूप से जिलों में जाकर प्रगति की जांच करेंगे।

Diksha

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x