Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

77वें गणतंत्र दिवस पर सहकारिता जगत में देशभक्ति का उत्सव

इफको (IFFCO) के अध्यक्ष दिलीपभाई संघाणी ने उत्तर प्रदेश स्थित इफको आंवला यूनिट में कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

Published: 15:34pm, 27 Jan 2026

देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहकारिता जगत में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला। राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं से लेकर राज्य, जिला और गांव स्तर की सहकारी समितियों तक हर जगह तिरंगा फहराया गया। इन आयोजनों ने एक बार फिर यह दिखाया कि सहकारिता आंदोलन देश की एकता, लोकतंत्र और राष्ट्रनिर्माण की भावना से गहराई से जुड़ा हुआ है।

इफको (IFFCO) के अध्यक्ष दिलीपभाई संघाणी ने उत्तर प्रदेश स्थित इफको आंवला यूनिट में कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह से भी मुलाकात की।

आईसीए-एपी (ICA-AP) के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने झांसी के गोविंद दास कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। उन्होंने ध्वजारोहण किया और एक वीडियो संदेश जारी कर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए युवाओं से लोकतंत्र और संविधानिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

कृभको (KRIBHCO) के अध्यक्ष वी. सुधाकर चौधरी ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन किसानों को सशक्त बनाने, भारतीय कृषि को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प को दोहराने का अवसर है।

इफको के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल ने पारादीप यूनिट से इफको परिवार को

गणतंत्र दिवस

 संबोधित किया और तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा, “किसानों और सहकारिताओं के संरक्षक

के रूप में हम मिट्टी को पोषित करने, किसान को सशक्त बनाने और विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

एनसीडीसी (NCDC) के प्रबंध निदेशक पंकज बंसल ने मुख्यालय में ध्वजारोहण किया और सहकारिता के मूल मूल्यों एकता और प्रगति पर जोर दिया।

नाफेड (NAFED) के अध्यक्ष जेठाभाई भरवाड़ ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत की विविधता, लोकतंत्र और संविधान के प्रति सम्मान का प्रतीक है और “एकता में विविधता” ही देश की सबसे बड़ी ताकत है।

एनसीयूआई (NCUI) परिसर में प्रशासक सिद्धार्थ जैन, आईएएस ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रसेवा, ईमानदारी और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ।

गुजरात के मेहसाणा में इस दिन जीसीएमएमएफ (अमूल) के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शहर के पहले अमूल कैफे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अमूल अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। यह कैफे गुणवत्ता और विश्वास के अमूल वादे के साथ शहर का नया आकर्षण बनने की उम्मीद है।

नाफकार्ड (NAFCARD) के अध्यक्ष डोलर कोएटचा ने समानता, न्याय और स्वतंत्रता के मूल्यों पर जोर देते हुए वित्तीय समावेशन के प्रति सहकारी बैंकिंग क्षेत्र की प्रतिबद्धता दोहराई।

गणतंत्र दिवसएनसीसीएफ (NCCF) के अध्यक्ष विशाल सिंह ने बिहार में विभिन्न सहकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। वहीं राष्ट्रीय सहकारी चीनी मिल संघ (NFCSF) के अध्यक्ष हर्षवर्धन पाटिल ने संविधान में निहित स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

देशभर के सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसाइटियों में भी तिरंगा फहराया गया। सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक, कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक और एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक सहित कई संस्थानों ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। अलिबाग की आदर्श नागरी सहकारी पतसंस्था ने इस अवसर पर 1,000 करोड़ रुपये के कारोबार का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया।

इस अवसर पर इफको के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए संविधान के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।

इस तरह गणतंत्र दिवसर का अवसर पूरे सहकारिता जगत ममें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x