Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

पाकिस्तान के पुरुष हॉकी एशिया कप में शिरकत करने को लेकर असमंजस बरकरार

राजगीर (बिहार) में 29 अगस्त से होने वाले पुरुष हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर असमंजस बना हुआ है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने कहा है कि अंतिम फैसला उसकी सरकार लेगी। भारत ने ओलंपिक चार्टर का पालन करते हुए सभी टीमों को निमंत्रण भेजा है।

पाकिस्तान के भारत में राजगीर (बिहार) में 29 अगस्त से सात सितंबर तक होने वाले पुरुष हॉकी एशिया कप में शिरकत करने को लेकर असमंजस बरकरार है। पाकिस्तान हॉकी संघ (पीएचएफ) के अध्यक्ष तारीक बुगती हालांकि भारतीय मीडिया की पाकिस्तान के पुरुष हॉकी एशिया कप में शिरकत नहीं करने से जुड़ी रिपोर्ट का खंडन कर रहे हैं। मेजबान भारत सहित पुरुष हॉकी एशिया कप में जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलयेशिया, पाकिस्तान, ओमान और चीनी ताइपे सहित आठ टीमों को शिरकत करनी है।

लाहौर से आ रही खबरों के मुताबिक बुगती ने वहां पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अभी हमारी पाकिस्तान हॉकी टीम के पुरुष हॉकी एशिया कप में शिरकत करने को लेकर आधिकारिक रूप से कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस बाबत पाकिस्तान सरकार ही अंतिम फैसला लेगी। यह फैसला पीएचएफ का नहीं है और इस बाबत पाकिस्तान सरकार का फैसला ही आखिरी फैसला होगा।’

राजगीर में होने वाला पुरुष हॉकी एशिया कप अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट है। हॉकी एशिया कप का विजेता सीधा विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करेगा। भारत के एशिया कप जीतकर सीधे हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करने की उम्मीद है। पाकिस्तान यदि 2025 के पुरुष हॉकी एशिया कप में शिरकत नहीं करता है तो उसे ही सबसे ज्यादा नुकसान है। हालांकि पाकिस्तान हॉकी टीम बुरे दौर से गुजर रही है और उसके एशिया कप में कोई उलटफेर की उम्मीद भी नहीं है।

जब पाकिस्तान के हॉकी एशिया कप में शिरकत करने को लेकर बने असमंजस के बाबत हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह से पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा, ‘हम ओलंपिक चार्टर का पूरी शिद्दत से पालन करते हैं। हॉकी इंडिया ने ओलंपिक चार्टर के मुताबिक हॉकी एशिया कप के लिए भी सभी प्रक्रियाओं का पालन किया। हमारी भारत सरकार पाकिस्तान हॉकी टीम और उसके सभी खिलाड़ियों को वीजा तक देने को तैयार थी। हमने इसी के तहत पाकिस्तान सहित इसमें शिरकत करने आने वाली सभी टीमों को ओलंपिक चार्टर की प्रक्रिया के तहत न्योता भेजा था। अब यह टीमों को तय करना है कि वे हॉकी एशिया कप में शिरकत करने भारत आना चाहती हैं या नहीं?’

जब भोला नाथ सिंह से खासतौर पर पाकिस्तान के पुरुष हॉकी एशिया कप में शिरकत करने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की बाबत पूछना चाहा तो उन्होंने कहा कि मैं फिर दोहराना चाहूंगा कि हमने सभी टीमों के लिए ओलंपिक चार्टर का पूरी शिद्दत से पालन किया है, फिर चाहे वह पाकिस्तान हो, जापान या कोई अन्य टीम। वह फिर बोले, आप पाकिस्तान की टीम के एशिया कप में शिरकत करने को लेकर इतनी ज्यादा तवज्जो देना ही क्यों चाहते हैं?

दरअसल पहलगाम में 26 निर्दोष सैलानियों की उनका धर्म पूछकर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद भारत ने जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कर 11 एयरबेस को लगभग बर्बाद कर दिया था और इससे पूरा पाकिस्तान ही खौफ में है। ऐसे में राजगीर में हॉकी एशिया कप में अपनी टीम को न भेजने के लिए पाकिस्तान ने बेवजह सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इसमें शिरकत न करने के लिए बहानेबाजी में जुटा है। रोचक बात यह है कि पीएचएफ अध्यक्ष बुगती ने तो हॉकी इंडिया से भी किसी भी तरह की बातचीत से इनकार कर दिया।

बुगती ने कहा, ‘हमारी न तो पहले और न ही अब तक हॉकी इंडिया से कोई बात हुई है। ऐसे में भारत यह कैसे कह सकता है कि पाकिस्तान ने पुरुष हॉकी एशिया कप में शिरकत करने से इनकार कर दिया। पुरुष हॉकी एशिया कप में शिरकत करने की बाबत हमारी एशियन हॉकी फेडरेशन से बात हुई है, न कि हॉकी इंडिया से। हॉकी इंडिया जो चाहे कह सकता है। हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हमारी पाकिस्तान टीम की जगह बांग्लादेश को हॉकी एशिया कप में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।’

अब तक के हालात के मुताबिक पाकिस्तान हॉकी संघ के अध्यक्ष बुगती चाहे जो भी कहें लेकिन हकीकत यही लग रही है कि वह इस महीने के आखिर में हॉकी एशिया कप में शिरकत करने भारत नहीं ही आ रहा है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x