Trending News

 बिहार के बाद पूरे देश में कराया जाएगा SIR, चुनाव आयोग बोला- वोटर लिस्ट की अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक है यह कदम, देशव्यापी SIR के लिए जल्द जारी होगा कार्यक्रम         संविधान से नहीं हटाए जाएंगे समाजवाद और ‘धर्म निरपेक्ष शब्द, राज्यसभा में सरकार ने लिखित जवाब दिया, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- वर्तमान में सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं          ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में पहली बार बोली सरकार, कहा- यह पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, पाकिस्तान की रिक्वेस्ट पर हुआ युद्ध विराम, विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने लिखित जवाब में दी जानकारी         मौसम: बंगाल में बिजली गिरने से 13 की मौत, हिमाचल में भूस्खलन से गई 7 लोगों की जान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र गोवा में तेज बारिश का अलर्ट, MP, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, UP में वज्रपात और दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश का अनुमान         सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लॉंच की सहकारिता नीति 2025, हर पंचायत में समितियां खुलेंगी, रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे, 2045 तक के लिए बनाई गई नई पॉलिसी         भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता, PM मोदी और PM स्टार्मर की मौजूदगी में हुए हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSME सेक्टर के लिए फायदेमंद होगा FTA, ये समझौता सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि साझा समृद्धि की योजना         मुंबई 2006 ट्रेन ब्लास्ट केस: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हाई कोर्ट के फैसले पर रोक, लेकिन आरोपी रहेंगे रिहा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को कर दिया था बरी         राज्यों के भेजे विधेयकों को मंजूरी देने की डेडलाइन केस:राष्ट्रपति के 14 सवालों पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ, केंद्र-राज्यों को भेजा नोटिस          CBSE के सभी स्‍कूलों में लगेंगे CCTV कैमरे, कॉरिडोर, लैब, एंट्री-एग्जिट सहित सभी जरूरी जगहों की होगी निगरानी, 15 दिन की रखनी होगी रिकॉर्डिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ HD होंगे सभी कैमरे       

अच्छी तैयारी कर हॉकी एशिया कप में जीतने के इरादे से उतरना हमारा लक्ष्य: फुल्टन

ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक रूप से भारत के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 2013 से भारत से अपने 51 में से 35 मैच जीते हैं। एफआईएच रैंकिंग में आठवें नंबर पर काबिज भात रैंकिंग में अपने से दो पायदान उपर ऑस्ट्रेलिया से 15, 16, 19 और 21 अगस्त को खेलेगी और इसमें बेहद कड़े मुकाबले की उम्मीद है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर (बिहार) में पुरुष हॉकी एशिया कप शुरू के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 से 21 अगस्त तक चार मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2024-25  के यूरोपीय चरण में अपने आठ में सात मैच बेहद करीबी संघर्ष मे हारने के बाद अगले साल 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एफआईएच हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए भारत के लिए राजगीर में होने वाला एशिया कप हर हाल में जीतना बेहद जरूरी है और इसकी तैयारी के लिए उसका ऑस्ट्रेलियाई दौरा बेहद अहम है।

ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक रूप से भारत के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 2013 से भारत से अपने 51 में से 35 मैच जीते हैं। एफआईएच रैंकिंग में आठवें नंबर पर काबिज भात रैंकिंग में अपने से दो पायदान उपर ऑस्ट्रेलिया से 15, 16, 19 और 21 अगस्त को खेलेगी और इसमें बेहद कड़े मुकाबले की उम्मीद है।

हाल ही में एफआईएच प्रो हॉकी लीग के यूरोपीय चरण में जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तो भारत को ऑस्ट्रेलिया से दोनों मैचों में 2-3 के समान अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने हालांकि 2024 के पेरिस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया पर 1972 के बाद अपनी पहली यादगार जीत दर्ज की थी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने अपनी टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बाबत कहा, ‘हमारी भारतीय टीम का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा राजगीर में पुरुष हॉकी एशिया कप से पहले बहुत अहम समय पर हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारी टीम के लिए से चार मैच तकनीकी रूप से दोस्ताना मैच जरूर होंगे लेकिन हमारी एशिया कप की तैयारी के लिए ये बेहद अहम होंगे। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलने से हम खुद को हर लिहाज से परख सकेंगे यानी गेंद के बिना और गेंद के साथ और हमें पुरुष हॉकी एशिया कप से पहले इसमें ही धार दिखाने की जरूरत है।’

क्रेग फुल्टन ने कहा कि हमने अभी हाल ही में सीनियर राष्ट्रीय हॉकी शिविर में दस दिन की ट्रेनिंग की  और हमारा ध्यान पूरी तरह आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों और एशिया कप पर है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमारी भारतीय टीम का लक्ष्य शुरू के दो मैचों को चयन प्रक्रिया के रूप में लेना होगा जबकि बाकी दो मैच पुरुष हॉकी एशिया कप के लिए चुनी गई टीम के साथ खेलेंगे। हमारा लक्ष्य अच्छी तैयारी कर हॉकी एशिया कप में जीतने के इरादे से  उतरना है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x