Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

ग्रामीण भारत की क्रय शक्ति में अभूतपूर्व वृद्धि, शहरी क्षेत्रों से घटा फासला: NSO

एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण भारत में प्रति व्यक्ति मासिक खर्च तीन गुना बढ़कर 4,122 रुपये हो गया है। गांवों की उपभोग क्षमता में बढ़ोतरी के साथ अब शहरी और ग्रामीण भारत के बीच आर्थिक फासला तेजी से घट रहा है।

Published: 13:35pm, 24 Oct 2025

भारत के ग्रामीण इलाकों की आर्थिक ताकत अब नए स्तर पर पहुंच चुकी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दशक में ग्रामीण उपभोग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। अब गांव केवल जरूरतों की पूर्ति का केंद्र न रहकर, आकांक्षाओं और विकास का नया प्रतीक बन चुके हैं।

साल 2012 में ग्रामीण भारत में मासिक प्रति व्यक्ति खर्च मात्र 1,429 रुपये था, जो 2024 में बढ़कर 4,122 रुपये हो गया है। यानी 12 वर्षों में यह तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई। यह न केवल आय में बढ़ोतरी को दर्शाता है बल्कि यह भी संकेत देता है कि ग्रामीण परिवार अब अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा जीवन की गुणवत्ता सुधारने वाली वस्तुओं व सेवाओं पर खर्च कर रहे हैं।

इसी अवधि में शहर और गांव के बीच खर्च में अंतर भी तेज़ी से घटा है। वर्ष 2012 में जहां शहरी उपभोग ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में 84 प्रतिशत अधिक था, वहीं 2024 तक यह अंतर घटकर मात्र 70 प्रतिशत रह गया है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती और सामाजिक-आर्थिक समावेशन की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

गांवों में खर्च के पैटर्न में भी बड़ा बदलाव दिख रहा है। पहले जहां ग्रामीण परिवार अपने कुल खर्च का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा भोजन पर खर्च करते थे, वहीं अब यह घटकर 47 प्रतिशत पर पहुंच गया है। शहरी क्षेत्रों में भी यह अनुपात 48 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत हुआ है। इसका सीधा अर्थ है कि अब ग्रामीण भारत शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, संचार सुविधा और अन्य जीवनशैली संबंधी आवश्यकताओं पर अधिक खर्च कर रहा है।

सरकार द्वारा ग्रामीण रोजगार, बुनियादी ढांचे, और डिजिटल सेवाओं के विस्तार पर किए जा रहे प्रयासों से यह आर्थिक रूपांतरण संभव हुआ है। यह परिवर्तन न सिर्फ उपभोग संरचना में बदलाव को दर्शाता है बल्कि “नए भारत” के निर्माण की जमीनी ताकत को भी उजागर करता है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x