Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

यूपी में पहली बार मोबाइल गेहूं क्रय केंद्र शुरू, MSP पर बेच सकेंगे 100 क्विंटल से अधिक गेहूं

किसानों को इस वर्ष गेहूं का MSP ₹2425 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, साथ ही ₹20 प्रति क्विंटल अतिरिक्त भुगतान उतराई, छनाई और सफाई के लिए भी मिलेगा।

किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान टोल फ्री नंबर 18001800150 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर संबंधित जिले, तहसील या ब्लॉक के विपणन अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Published: 13:03pm, 17 Apr 2025

रबी सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीदी उत्तर प्रदेश में जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। किसानों को अधिकतम लाभ देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। सरकार ने किसानों के हित में सत्यापन प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ-साथ 100 क्विंटल तक गेहूं बेचने पर सत्यापन की बाध्यता समाप्त कर दी है।

अब राज्य के पंजीकृत किसान बिना सत्यापन के 100 क्विंटल गेहूं MSP पर बेच सकते हैं। इसके अलावा, सत्यापन के बाद किसान अनुमानित उत्पादन से तीन गुना तक गेहूं बेच सकते हैं, जिससे अभिलेखों में त्रुटियों या जटिलताओं के कारण उन्हें कोई समस्या न हो। यह फैसला छोटे और मध्यम किसानों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा।

पंजीकरण के लिए किसान खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in या विभाग के मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इस बार मोबाइल क्रय केंद्र शुरू किए गए हैं, जो किसानों के घर या खेत से ही MSP पर गेहूं खरीद रहे हैं। गेहूं का MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है, साथ ही उतराई, छनाई और सफाई के लिए 20 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। खरीद केंद्र सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहते हैं।

किसानों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोल-फ्री नंबर 18001800150 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील विपणन अधिकारी या ब्लॉक विपणन अधिकारी से संपर्क करने की सुविधा है। इन कदमों से यूपी सरकार ने किसानों के लिए MSP पर गेहूं बिक्री को आसान और लाभकारी बना दिया है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x