बृहन्मुंबई नगरी सहकारी बैंक एसोसिएशन, मुंबई द्वारा वर्ष 2024–25 के लिए NKGSB बैंक को सर्वश्रेष्ठ बैंक के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान बैंक को 5,001 करोड़ रुपये और उससे अधिक के बिजनेस मिक्स वाले बैंकों की प्रतिष्ठित श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन, मजबूत प्रशासन और निरंतर वृद्धि के लिए प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार NKGSB बैंक की ओर से सुश्री नीलीमा वार्टी (निदेशक), सीए शंतैश वार्टी (उपाध्यक्ष), सीए हिमांगी नाडकर्णी (अध्यक्ष) और सीए प्रणाली धराधर (प्रबंध निदेशक) ने ग्रहण किया।
ग्राहक-केन्द्रित सेवाओं, तकनीकी नवाचार और सुदृढ़ वित्तीय प्रबंधन के लिए पहचाने जाने वाले NKGSB बैंक ने महाराष्ट्र के सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को एक बार फिर मजबूत किया है।
यह सम्मान बैंक की उत्कृष्टता और नवाचार की दिशा में जारी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है।


