बल्लेबाजी-ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी बाएं घुटने में चोट के चलते एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही मौजूदा पांच टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार सुबह की। नीतिश रेड्डी अब स्वदेश वापस लौट जाएंगे। बीसीसीआई ने सोमवार सुबह जारी विज्ञप्ति में कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बाएं अंगूठे में चोट के चलते मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम अर्शदीप सिंह की चोट की निगरानी कर रही है। नीतिश रेड्डी की जगह चयनकर्ताओं ने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल काम्बोज को चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है।
चोट के चलते नीतिश रेड्डी और अर्शदीप के टीम से बाहर होने से मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट की तैयारियों को लेकर भारत को झटका लगा है। आकाशदीप भी जांघ की चोट से चौथे टेस्ट से लगभग बाहर ही हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने उनकी चोट को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। आकाशदीप के जांघ की मांसपेशी की पुरानी चोट के फिर उभरने के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बाएं हाथ में चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर होने से भारत की परेशानी बढ़ गई है। भारत कड़े संघर्ष के बावजूद लॉडर्स का तीसरा टेस्ट इंग्लैंड से मात्र 22 रन से हार कर फिलहाल सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है। इससे पहले भारत लीडस में सीरीज का पहला टेस्ट पांच विकेट से हार गया था। आकाशदीप के कुल दस विकेट की बदौ़लत भारत ने बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट 336 रन के बड़े अंतर से जीत कर एक-एक की बराबरी की थी। आकाशदीप के जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के चलते भारत चौथे टेस्ट बाएं तेज गेंदबाज अर्शदीप को विकल्प के रूप में देख रहा था, लेकिन वह भी बेकनहैम में अभ्यास के दौरान साई सुदर्शन के शॉट को रोकने के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे और उंगली में चोट खा बैठे।
लीडस टेस्ट से बाहर रहने के बाद नीतिश रेड्डी बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में मात्र दो रन बनाने के साथ छह ओवर में कोई विकेट नहीं ले पाए थे। लॉडर्स टेस्ट की पहली पारी में नीतिश ने इंग्लैंड के बेन डकेट और जैक क्राली की सलामी जोड़ी को आउट करने के साथ दूसरी पारी में क्राली को आउट किया था। साथ ही उन्होंने पहली पारी में 30 व दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे।
नीतिश रेड्डी व अर्शदीप के चोटिल होने से अब भारत बतौर ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को एकादश में शामिल कर सकता है। हालांकि, कृष्णा दूसरे टेस्ट में काफी महंगे साबित हुए थे। भारत बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ अपने सबसे अनुभवी जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में उतारेगा। मौजूदा सीरीज में अच्छे आगाज को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहने वाले करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को ओल्ड ट्रेफर्ड के टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना है। नायर ने दूसरे व तीसरे टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह पारियों में कुल 131 रन बनाए हैं। भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी जोर देकर कहा है कि साई सुदर्शन को मौजूदा टेस्ट सीरीज में मौका दिए जाने की जरूरत है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सुदर्शन ने 30 रन बनाए थे और अगले दो टेस्ट में अंतिम एकादश में उन्हें जगह नहीं दी गई।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उंगली की चोट भले ही बेहतर हो रही है। बावजूद इसके, बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत उन्हें केवल बल्लेबाज के रूप में ही सीरीज के अहम चौथे टेस्ट में उतारेगा। पूर्व टेस्ट खिलाड़ी रवि शास्त्री ने कहा है कि ऋषभ पंत यदि पूरी तरह फिट हों तभी उन्हें चौथे टेस्ट में खेलना चाहिए अन्यथा उनकी जगह ध्रुव जुरैल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एकादश में शामिल करना चाहिए। भारत को मौजूदा सीरीज में दो-दो की बराबरी करनी है तो उसे चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी है। बर्मिंघम के दूसरे टेस्ट में दस विकेट चटकाने वाले आकाशदीप लाडर्स के तीसरे टेस्ट में मात्र एक विकेट ही चटका पाए थे।
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरू के तीनों टेस्ट मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। बतौर कवर चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जोड़े गए 24 बरस के अंशुल काम्बोज की गेंद पिच होने के बाद बावजूद तेजी से आती है और पिच से गेंद को पटक कर खासा उछाल दिलाने की भी क्षमता रखते हैं। काम्बोज इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए के लिए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट मैचों में खेले और नार्थेम्टन में दूसरे मैच में एक ओवर में दो सहित कुल चार विकेट चटकाए थे। साथ ही काम्बोज ने तनुष कोटियान के साथ 149 रन की भागीदारी कर यह मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी।
मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच के लिए अपडेटेड टीम है :
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान-विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन,करुण नायर, रवींद्र जडेजा,ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अंशुल काम्बोज।