भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अंजनगांव सुरजी नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड, अमरावती का जलगांव पीपल्स कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जलगांव में विलय की मंजूरी दे दी है। यह निर्णय बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट, 1949 की धारा 44ए के उपधारा (4) और धारा 56 के तहत लिया गया है।
इस विलय योजना को 1 जनवरी 2025 से लागू किया गया है। इसके बाद, अंजनगांव सुरजी नागरी सहकारी बैंक की सभी शाखाएँ जलगांव पीपल्स कोऑपरेटिव बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी।
जलगांव पीपल्स कोऑपरेटिव बैंक, जिसका ₹3000 करोड़ से अधिक का बिज़नस है। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹4.53 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
इस विलय से न केवल अंजनगांव सुरजी नागरी सहकारी बैंक के ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ मिलेंगी, बल्कि जलगांव पीपल्स कोऑपरेटिव बैंक की वित्तीय ताकत और शाखा नेटवर्क में भी विस्तार होगा। बैंकिंग क्षेत्र में इस कदम को सहकारी बैंकों की स्थिरता और उनके ग्राहकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।