Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार, शिंदे सरकार के 12 मंत्रियों का कटा पत्ता, विभागों का बंटवारा जल्द

महाराष्ट्र की नई सरकार में BJP के 19 विधायक मंत्री बने हैं। शिवसेना कोटे से 11 और एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है

Published: 17:20pm, 16 Dec 2024

महाराष्ट्र की महायुति सरकार के मंत्रिमंडल का आखिरकार विस्तार हो गया है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 23वें दिन रविवार को नागपुर में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 33 साल बाद राज्य की उपराजधानी नागपुर में कैबिनेट का विस्तार और मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम और 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्री शामिल हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों की संख्या के लिहाज से कैबिनेट में सीएम सहित कुल 43 सदस्य रखे जा सकते हैं। सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के साथ कैबिनेट में कुल 42 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। एक सीट अभी खाली रखी गई है। दो-तीन दिन में इन मंत्रियों के विभाग का बंटवारा हो जाएगा।

फडणवीस सरकार में भाजपा कोटे से 19, शिवसेना से 11 और एनसीपी कोटे से 9 मंत्री बनाए गए हैं। शिंदे सरकार के 12 मंत्रियों को नई सरकार में जगह नहीं मिली हैं। इनमें भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार, एनसीपी के छगन भुजबल जैसे कद्दावर नेता भी शामिल हैं। साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री और अब डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के करीबी अब्दुल सत्तार एवं दीपक केसरकर का भी पत्ता फडणवीस सरकार में कट गया है।

शिंदे सरकार में मंत्री रहे भाजपा के 4, शिवसेना के 3 और एनसीपी के 5 मंत्रियों को नई सरकार में जगह नहीं मिली है। इस सरकार में 19 नए विधायकों को मंत्री बनाया गया है। महायुति सरकार में 4 महिलाओं ( भाजपा-3, एनसीपी-1) और 1 मुस्लिम (एनसीपी) को जगह मिली है। सबसे युवा मंत्री एनसीपी की अदिति तटकरे (36) और सबसे उम्रदराज मंत्री भाजपा के गणेश नाइक (74) हैं।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कहा कि मंत्रियों के परफॉर्मेंस का ऑडिट किया जाएगा। जिनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होगा उनके बारे में पुनर्विचार करेंगे। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने कहा कि शपथ लेने वाले मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा। इसके बाद नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x