Trending News

 BIG BREAKING : महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार का हुआ निधन, बुद्धवार को बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ, प्लेन में अजित पवार के साथ मौजूद उनके पर्सनल असिस्टेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ समेत 5 लोगों की जान चली गई         भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

दक्षता घटी, पहुंच बढ़ी: ऑफ-ग्रिड सौर नीति में बदलाव से ग्रामीण भारत को नई रोशनी, स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

भारत सरकार ने ऑफ-ग्रिड सौर मॉड्यूल की न्यूनतम दक्षता 19% से घटाकर 18% की है, जिससे सस्ते सौर उपकरण ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेंगे। यह नीति बच्चों की शिक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, और छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देगी, साथ ही स्थानीय विनिर्माण और रोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा।

Published: 12:16pm, 15 May 2025

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने ऑफ-ग्रिड सौर परियोजनाओं को और अधिक सुलभ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है। मंत्रालय ने सौर मॉड्यूल की अनुमोदित सूची (ALMM) के अंतर्गत न्यूनतम दक्षता स्तर को 19 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। इस निर्णय से अब 200 वॉट पीक से कम क्षमता वाले सस्ते सौर मॉड्यूल भी इस सूची में शामिल किए जा सकेंगे।

यह परिवर्तन विशेष रूप से उन दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, जहां अब भी बिजली की आपूर्ति सीमित है। कम लागत में उपलब्ध होने वाले सौर उपकरण जैसे स्ट्रीट लाइट, सोलर पंखे और लैंप अब अधिक गांवों तक पहुंच सकेंगे। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई को सुविधा मिलेगी, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और स्थानीय उद्यमिता को भी बल मिलेगा।

नीति संशोधन का एक अन्य सकारात्मक पहलू यह है कि इससे लघु और मध्यम सौर मॉड्यूल निर्माताओं को ALMM में स्थान मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे स्थानीय स्तर पर निर्माण और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त, बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से सौर उपकरणों की कीमतों में गिरावट और आपूर्ति में स्थिरता की संभावना भी प्रबल हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 तक देश में लाखों ऑफ-ग्रिड सौर लाइट्स और स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना की जा चुकी है। अप्रैल 2025 तक भारत की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 107.95 गीगावॉट तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 4.98 गीगावॉट क्षमता ऑफ-ग्रिड समाधानों से है। ऐसे में यह नीति बदलाव ग्रामीण भारत के लिए ऊर्जा की एक नई किरण बनकर उभरने की संभावना रखता है।

ऑफ-ग्रिड सौर परियोजनाएं उन भारतीय गांवों के लिए उम्मीद की रोशनी हैं, जहां अब तक पारंपरिक ग्रिड बिजली नहीं पहुंच पाई है। सरकार की नई नीति के तहत इन क्षेत्रों तक सस्ती और सुलभ सौर ऊर्जा पहुंचने का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद मिलेगी, महिलाओं को सुरक्षा का एहसास होगा और स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा।

MNRE का यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा सुलभता को मजबूती प्रदान कर सकता है। हालांकि, इसके सफल क्रियान्वयन के लिए गुणवत्ता नियंत्रण और निगरानी तंत्र को सख्त बनाए रखना अत्यंत आवश्यक होगा। यदि दक्षता और विश्वसनीयता के बीच संतुलन बना रहा, तो यह पहल छोटे सौर उपकरणों के जरिए ग्रामीण विकास की एक नई कहानी गढ़ सकती है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x