राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने वैमनीकॉम समर्थित सीआईसीटीएबी के सहयोग से भारत और नेपाल सहित सार्क देशों के सहकारी सदस्यों के लिए सहकारी व्यवसाय मॉडल के माध्यम से डेयरी विकास पर एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया और इसका उद्देश्य उन्हें भारत के सफल डेयरी सहकारी ढांचे, उसके कामकाज और सर्वोत्तम प्रथाओं से परिचित कराना था।
इस प्रशिक्षण में ग्रामीण आजीविका को मजबूत करने के लिए डेयरी सहकारी समितियों के हस्तक्षेप, वैश्विक डेयरी रुझान, पशु स्वास्थ्य प्रबंधन, डेयरी संचालन में आईटी अनुप्रयोग, चारा और पशु आहार योजना और प्रभावी क्षमता निर्माण पद्धतियों जैसे प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
एक्सपोजर विजिट के तहत प्रतिभागियों ने एनडीडीबी द्वारा समर्थित कई पहलों का दौरा किया, जिनमें सोलर पंप इरिगेटर कोऑपरेटिव एंटरप्राइज, मुजकुवा सखी खाद सहकारी मंडली और वासना स्थित स्लरी प्रोसेसिंग सेंटर शामिल हैं। कार्यक्रम में गुजरात के आनंद में स्थित अमूल चॉकलेट प्लांट और संदेसर डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी का दौरा भी शामिल था।


