राष्ट्रीय सहकारी संघ लिमिटेड (NCUI) द्वारा “राज्य और जिला स्तरीय सहकारी महासंघों/संघों की समस्याएं और चुनौतियां” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का उद्देश्य राज्य और जिला स्तर पर सहकारी महासंघों के कार्य संचालन से संबंधित मौजूदा समस्याओं, चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श करना था।
इस वेबिनार में देशभर से विभिन्न राज्यों के राज्य सहकारी संघों (SCUs), जिला सहकारी संघों (DCUs) तथा रजिस्ट्रार/सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियों (RCS/ARCS) के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
NCUI के कार्यकारी निदेशक वेद प्रकाश सेतिया ने अपने स्वागत भाषण में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ मिलकर राज्य और जिला सहकारी महासंघों के समक्ष आ रही चुनौतियों के व्यावहारिक समाधान खोजने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
NCUI की उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी सावित्री सिंह ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि सहकारी संस्थाओं को व्यवसायिक और पेशेवर ढंग से प्रबंधित करना आवश्यक है ताकि वे वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में टिकाऊ और प्रतिस्पर्धी बन सकें। उन्होंने नेतृत्व, सुशासन और नवाचार की भूमिका को भी रेखांकित किया। जो जमीनी स्तर पर सहकारी आंदोलन को सशक्त बना सकता है।
वेबिनार में विभिन्न राज्यों के RCS/ARCS, सीईओ और SCUs व DCUs के प्रतिनिधियों सहित लगभग 20 वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सभी ने अपने-अपने राज्यों में सहकारी आंदोलन की वास्तविक स्थिति साझा की और शासन-संबंधी मुद्दों, सीमित वित्तीय संसाधनों, पेशेवर जनशक्ति की कमी, तथा सहकारी संस्थाओं के बीच कमजोर समन्वय जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही सुधार के लिए ठोस सुझाव और रणनीतियां भी प्रस्तुत की गईं।
वेबिनार से प्राप्त निष्कर्षों और सिफारिशों का एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर इसे सहकारिता मंत्रालय (MoC) और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ साझा किया जाएगा।


