नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) ने सहकारी क्षेत्र के जैविक उत्पादों की डिजिटल पहुंच को बढ़ाने के उद्देश्य से क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto के साथ 16 दिसंबर 2025 को एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह MoU नई दिल्ली स्थित अटल अक्षय ऊर्जा भवन में संपन्न हुआ।
इस साझेदारी के तहत NCOL के प्रमुख ब्रांड “भारत ऑर्गेनिक्स” के उत्पाद Zepto के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसकी शुरुआत दिल्ली और बेंगलुरु से होगी, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में दालें, आटा, चावल, ड्राई फ्रूट्स और प्राकृतिक मिठास जैसे प्रमुख जैविक उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जाएंगे।
MoU पर हस्ताक्षर NCOL के प्रबंध निदेशक विपुल मित्तल और Zepto के मुख्य नीति अधिकारी रचित रंजन द्वारा किए गए। इस अवसर पर सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी, अतिरिक्त सचिव पंकज कुमार बंसल, संयुक्त सचिव रमन कुमार सहित मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Zepto इस साझेदारी के माध्यम से भारत ऑर्गेनिक्स के सहकारी उत्पादों को अपने प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड करेगा, उनकी डिजिटल दृश्यता बढ़ाएगा तथा भविष्य में अधिक उत्पादों और शहरों को जोड़ने में सहयोग करेगा। इससे भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में सहकारी संस्थाओं की भूमिका को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने कहा कि यह साझेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिताओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की सरकार की परिकल्पना को साकार करती है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 (IYC 2025) की थीम “सहकारिताएं बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं” के अनुरूप यह पहल सहकारी संस्थाओं को तेजी से बढ़ते डिजिटल और क्विक-कॉमर्स इकोसिस्टम से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


