अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा 9 से 11 दिसंबर 2025 तक गुरुग्राम स्थित लिनैक (LINAC) परिसर में युवा पेशेवरों (मार्केटिंग) के लिए तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर में स्थित एनसीडीसी के क्षेत्रीय एवं उप-कार्यालयों से आए 25 युवा पेशेवरों ने भाग लिया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए एनसीडीसी के प्रबंध निदेशक श्री पंकज के. बंसल, आईएएस, ने प्रतिभागियों से व्यवहार्य और नवाचारी परियोजना प्रस्ताव तैयार करने पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने सहकारी संस्थाओं को प्रभावी हैंडहोल्डिंग सहायता प्रदान करने तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सहकारिता आधारित विकास को गति देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सहकारी संस्थाओं की स्थिरता और विस्तार में विपणन पेशेवरों की बढ़ती भूमिका को भी रेखांकित किया।
इस कार्यशाला के दौरान एनसीडीसी की विभिन्न योजनाओं, सहकारी व्यवसाय मॉडलों, व्यावहारिक केस स्टडीज और विश्लेषणात्मक एवं क्षेत्र-स्तरीय कौशल विकसित करने हेतु इंटरैक्टिव समूह अभ्यासों पर विस्तृत सत्र आयोजित किए गए।
एनसीडीसी मुख्यालय की योजना एवं समन्वय प्रभाग के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी से विचार-विमर्श और अधिक सार्थक एवं उपयोगी रहा, जिससे यह कार्यशाला देशभर के युवा पेशेवरों के लिए ज्ञानवर्धक, संवादात्मक और अत्यंत प्रासंगिक सिद्ध हुई।


