Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

NCCT ने अब तक 13,533 प्रशिक्षण कार्यक्रम किए आयोजित, लाखों सहकारी कार्यकर्ताओं को मिला लाभ

सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद से, NCCT ने अब तक 13,533 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिनसे 8,31,849 प्रतिभागी लाभान्वित हुए हैं (30 जून 2025 तक)

Published: 14:13pm, 06 Aug 2025

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद (NCCT) द्वारा देश के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में सहकारी कार्यकर्ताओं के लिए ज़रूरत आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद से, NCCT ने अब तक 13,533 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिनसे 8,31,849 प्रतिभागी लाभान्वित हुए हैं (30 जून 2025 तक)।

केवल वित्तीय वर्ष 2024–25 में ही 4,386 प्रशिक्षण और क्षमतावर्धन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 3,15,382 लोगों को PACS, डेयरी, मत्स्य पालन और अन्य सहकारी क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया गया।

NCCT का भोपाल स्थित सहकारी प्रबंधन संस्थान अब देश के ज्यादा इलाकों तक पहुंच बना रहा है। इसी क्रम में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गए, जिनमें कटनी, पन्ना और छतरपुर (खजुराहो सहित) जिले शामिल थे।

  • कटनी में 7 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के ज़रिए 344 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
  • पन्ना में 5 कार्यक्रमों में 324 लोगों को लाभ मिला।
  • छतरपुर खजुराहो में 2 कार्यक्रमों में 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इसके अलावा CSC लिमिटेड के सहयोग से पन्ना जिले में PACS सचिवों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य PACS को CSC पोर्टल से जोड़ना और जन औषधि केंद्रों का संचालन सिखाना था। इस प्रशिक्षण में 39 PACS सचिव पन्ना से और 1 सचिव कटनी से शामिल हुए।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x