राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) ने जयपुर में जनाह सुपरमार्केट का उद्घाटन कर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस नए स्टोर के शुभारंभ से सहकारी खुदरा नेटवर्क को मजबूती मिली है और उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की पहुंच का विस्तार हुआ है। उद्घाटन समारोह में राजस्थान के सहकारिता मंत्री की उपस्थिति ने सहकारी आधारित खुदरा पहलों को मिल रहे संस्थागत समर्थन को रेखांकित किया।
जनाह सुपरमार्केट का उद्देश्य उपभोक्ताओं को शुद्ध, भरोसेमंद और किफायती उत्पाद उपलब्ध कराना है, साथ ही सहकारी संस्थाओं के प्रति विश्वास को और मजबूत करना है। आधुनिक खुदरा प्रारूप पर आधारित यह स्टोर पारदर्शिता, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उचित मूल्य निर्धारण पर केंद्रित है, जो सदस्य कल्याण और उपभोक्ता हित जैसे सहकारी सिद्धांतों के अनुरूप है।
NCCF के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर का यह आउटलेट शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में सहकारी खुदरा ढांचे के विस्तार की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। जनाह सुपरमार्केट के माध्यम से उत्पादकों, सहकारी संस्थाओं और उपभोक्ताओं को सीधे जोड़ा जा रहा है, जिससे बिचौलियों की भूमिका कम होगी और आपूर्ति श्रृंखला में सभी को बेहतर मूल्य मिलेगा।
यह पहल आत्मनिर्भरता और नैतिक उपभोग को बढ़ावा देने में सहकारी समितियों की भूमिका को रेखांकित करती है, साथ ही विश्वास, शुद्धता और सामूहिक स्वामित्व पर आधारित टिकाऊ बाजार मंच तैयार करती है।


