सहकारिता और बैंकिंग क्षेत्र के वरिष्ठ नेता तथा दत्ताजी पाटील को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नानासाहेब पाटील को नासिक में आयोजित समारोह में पहले ‘समर्थ रत्न सहकारिता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह पुरस्कार श्री समर्थ को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
पुरस्कार वितरण समारोह शंकराचार्य न्यास में आयोजित हुआ, जहां डॉ. उदय निर्गुडकर ने बैंक के पदाधिकारियों के साथ पाटील को यह सम्मान प्रदान किया। नानासाहेब पाटील के नाफेड (NAFED), लासलगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति तथा विभिन्न सहकारी संघों में लंबे समय से दिए गए योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।


