नागालैंड सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित नागालैंड कोऑपरेटिव कॉन्क्लेव 2025 का सफल समापन हुआ। “Cooperatives – a Catalyst for Economic Transformation” थीम पर आधारित यह कॉन्क्लेव 18 से 20 नवंबर 2025 तक कोहिमा में आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नागालैंड में सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने हेतु एक रणनीति तैयार करना और अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का स्मरण करना था।
कॉन्क्लेव का उद्घाटन सहकारिता एवं PHED मंत्री, श्री जैकब झिमोमी ने किया। इस आयोजन में सहकारिता विभाग, नगालैंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ कई सहयोगी विभागों तथा राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें NABARD, NCDC, NDDB, NCUI, NCEL, NCOL, BBSDL, APEDA, IFFCO और नगालैंड की शीर्ष सहकारी महासंघें शामिल थीं।
राज्य के 16 जिलों से आए विभिन्न सहकारी संस्थाओं के सदस्यों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं तथा संकाय सदस्यों ने बड़ी संख्या में कॉन्क्लेव में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान NCUI के कार्यकारी निदेशक श्री रितेश डे ने “नागालैंड के संदर्भ में सहकारिता आंदोलन में युवाओं की भूमिका” विषय पर प्रभावी प्रस्तुति दी, जिसे लगभग 200 छात्रों व समान संख्या में उपस्थित सहकारी सदस्यों एवं अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना।
कॉन्क्लेव के समापन सत्र में श्री ओरेन्थुंग लोथा, आयुक्त एवं सचिव, नागालैंड सरकार ने वैलेडिक्टरी संबोधन दिया। तीन दिवसीय चर्चा–परिचर्चा के बाद कॉन्क्लेव ने सहकारिता क्षेत्र के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण सिफारिशें प्रस्तुत कीं, जो “नागालैंड विजन 2030” के अनुरूप राज्य की सहकारी प्रणाली को सुदृढ़ करने में सहायक होंगी।


