भारत के सहकारी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नेशनल फिल्म एंड फाइन आर्ट्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (NAFFAC) ने अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल “NAFFAC UNNATI SAHAKAR SAMVAD” लॉन्च किया है। इसका शुभारंभ पंकज कुमार बंसल, अतिरिक्त सचिव, सहकारिता मंत्रालय एवं प्रबंध निदेशक, NCDC द्वारा किया गया।
यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म सहकारिता मंत्रालय की परिवर्तनकारी पहलों को प्रदर्शित करने, देशभर की सहकारी संस्थाओं की प्रेरक सफलता कहानियों को सामने लाने और फिल्मों को एक सशक्त शैक्षणिक माध्यम के रूप में उपयोग करने के उद्देश्य से बनाया गया है। चैनल का मकसद कला, संस्कृति और सहकारिता की भावना को पूरे देश में नए विमर्श के रूप में स्थापित करना है।
चैनल पर प्रसारित होने वाले एपिसोड विभिन्न सहकारी क्षेत्रों की उपलब्धियों और नवाचारों पर केंद्रित होंगे। इसमें बैंकिंग, कृषि, डेयरी, बीज, जैविक उत्पाद, ग्रीन एनर्जी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, हस्तशिल्प, ई-सेवाओं सहित कई क्षेत्रों की कहानियाँ शामिल होंगी- जहाँ सहकारिता मॉडल ने उल्लेखनीय बदलाव लाए हैं।
NAFFAC का यह प्रयास देश के सहकारी संगठनों को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहाँ उनकी आवाज और उपलब्धियाँ अधिक व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुँचेंगी। इसके माध्यम से न केवल उत्कृष्ट कार्यों को पहचान मिलेगी, बल्कि नए हितधारकों को जुड़ने की प्रेरणा भी मिलेगी।


