Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

NAFCUB ने जारी किया COOPKUMBH 2025 का लोगो, नवंबर में होगा आयोजन

इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है, जबकि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे।

नेफकॉब ने सहकारी बैंकों, क्रेडिट सोसाइटीज, वित्तीय संस्थानों, सरकारी एजेंसियों, आईटी पेशेवरों और उद्योग विशेषज्ञों को कॉप कुंभ 2025 में आमंत्रित किया है।


Published: 15:15pm, 20 Feb 2025

नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक एंड क्रेडिट सोसाइटीज (NAFCUB) ने कॉप कुंभ 2025 (COOPKUMBH 2025) का आधिकारिक लोगो जारी किया है। यह कार्यक्रम 8-9 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है, जबकि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे। लॉन्चिंग समारोह में नेफकॉब के अध्यक्ष लक्ष्मी दास और अन्य सहकारी नेताओं की उपस्थिति में यह लोगो प्रस्तुत किया गया।

नेफकॉब के अध्यक्ष लक्ष्मी दास ने इस अवसर पर शहरी सहकारी बैंकिंग और ग्रामीण विकास में इस क्षेत्र के योगदान को उजागर किया और इसे सशक्त बनाने के लिए नवाचार और नीतिगत सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया।

नेफकॉब ने सहकारी बैंकों, क्रेडिट सोसाइटीज, वित्तीय संस्थानों और अन्य विशेषज्ञों को इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित किया है, ताकि सहकारी क्षेत्र को और अधिक समावेशी और सुदृढ़ बनाया जा सके, जो “सहकार से समृद्धि” के दृष्टिकोण को साकार करे।

कॉप कुंभ 2025 का उद्देश्य उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारकों को एक मंच पर लाकर सहकारी बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के नवीनतम प्रगति, नवाचारों और मुद्दों पर चर्चा करना है। इस सम्मेलन में शहरी सहकारी क्रेडिट सोसाइटीज की सतत वृद्धि के लिए नीतिगत सिफारिशें प्रस्तुत करने के साथ-साथ रणनीतिक साझेदारियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x